बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की वेयरहाउस रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां बेकाबू कार ने सड़क किनारे जा रही दो छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही एक छात्रा हवा में उछलकर दूर जा गिरी, जबकि दूसरी छात्रा बाल-बाल बच गई। घटना का पूरा वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दोनों छात्राएं स्कूल से लौट रही थीं। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार आई और छात्राओं को जोर से टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक छात्रा सड़क पर कई मीटर दूर जाकर गिरी। वहीं, दूसरी छात्रा भी टकराने से घायल हो गई।
CG News : अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रों को नकल के लिए उकसाया, हॉस्टल अधीक्षक निलंबित
हादसे के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार चालक मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था और लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों में रोष है। उनका कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही से मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ी। वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
बिलासपुर में बेकाबू कार ने दो छात्राओं को मारी टक्कर, CCTV फुटेज वायरल @PoliceBilaspur #Bilaspur pic.twitter.com/VAinEJQooM
— Satya Roy (@SatyaRo01297436) September 19, 2025
अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हादसे में घायल छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि दोनों को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क पर लापरवाही और मोबाइल फोन के इस्तेमाल के खतरनाक नतीजों की ओर ध्यान दिलाया है। शहरवासी अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए चालक की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

