पदोन्नत प्राचार्यों की प्रतीक्षा समाप्त — 17 नवंबर से शुरू होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया

रायपुर, 12 नवम्बर 2025।
राज्य के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन की मॉनिटरिंग के लिए 22 राज्य स्तरीय अफसरों को जिलेवार जिम्मेदारी दी गई है। ये अधिकारी न केवल अधिकारियों की बैठक लेंगे, बल्कि स्कूलों का निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का जायजा भी लेंगे।

UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार एप: अब QR कोड और फेस स्कैन से करें डिटेल शेयर, एक ही फोन में रख सकेंगे 5 फैमिली मेंबर्स के आधार

स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं के गत वर्ष के रिजल्ट का विश्लेषण करते हुए इस बार विशेष कार्ययोजना तैयार की है ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक प्रदर्शन सुधर सके। योजना के तहत हर माह यूनिट टेस्ट लिया जाएगा और छात्रों को बोर्ड परीक्षा के ब्लूप्रिंट से अवगत कराया जाएगा। कमजोर छात्रों के लिए मेंटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जो उनके मार्गदर्शन की जिम्मेदारी निभाएंगे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण: छत्तीसगढ़ में 70% वोटर्स को भरने होंगे गणना प्रपत्र, जानें अनिवार्य दस्तावेज़

20 नवंबर तक जमा करनी होगी रिपोर्ट
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे 20 नवंबर तक अपने निरीक्षण की रिपोर्ट संचालनालय में प्रस्तुत करें। इस दौरान वे स्कूलों में उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, परीक्षा की तैयारी और मूल्यांकन प्रक्रिया की स्थिति का विस्तृत विवरण देंगे।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए बच्चों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर विशेष ध्यान देना होगा। छमाही परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अन्य स्कूलों में तथा वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन दूसरे विकासखंडों में किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों की हैंडराइटिंग और होमवर्क की गुणवत्ता पर भी फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं।

आप भी करते हैं ट्रेन से सफर? तो जान लें ये 3 बड़े ‘जुर्म’, पकड़े गए तो रेलवे कर देगा F.I.R.

किस अफसर को मिला कौन-सा जिला
संयुक्त संचालक किशोर कुमार – जगदलपुर, बीजापुर
उप संचालक आशुतोष चावरे – बालोद, गरियाबंद
राकेश पांडेय – बलरामपुर, जशपुर
हेमन्त उपाध्याय – सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती
आर.एल. ठाकुर – कवर्धा, दुर्ग
अशोक नारायण बंजारा – बिलासपुर, रायगढ़
बनवारी देवांगन – कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB)
आनंद सारस्वत – कांकेर
राजेश सिंह – सुकमा, नारायणपुर
डी.के. कौशिक – दंतेवाड़ा, राजनांदगांव
महेश नायक – महासमुंद, रायपुर
हरिश्चंद्र दिलावर – मुंगेली
अमरदास कुर्रे – धमतरी
लवकुमार साहू – बेमेतरा
आदित्य पाटनवार – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
रामजी पाल – कोरबा
सतीश नायर – जांजगीर-चांपा
श्रीमती इंदिरा गांधी – बलौदाबाजार
बजरंग प्रजापति – मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
ओमप्रकाश देवांगन – कोण्डागांव
प्रकाशचंद्र मिश्र – सूरजपुर
अखिलेश तिवारी – अंबिकापुर

“अहमदाबाद में छत्तीसगढ़ ने जीता निवेशकों का दिल – 33 हजार करोड़ की औद्योगिक सौगात”

शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि राज्यस्तरीय अफसरों की इस मॉनिटरिंग से स्कूलों की शैक्षणिक स्थिति में सुधार आएगा और बोर्ड परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version