रायपुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर 31 अक्तूबर 2025 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार—
- लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है
- स्पेशल लेट फीस के साथ आवेदन 17 से 30 नवंबर 2025 तक किए जा सकेंगे
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया केवल सीजीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों और संस्थानों के माध्यम से ही की जा सकेगी। स्वाध्यायी छात्र भी अपने नजदीकी विद्यालयों से संपर्क कर आवेदन सुनिश्चित कर सकते हैं।
मार्च में आएंगे एडमिट कार्ड
बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड मार्च में जारी किए जाएंगे। छात्र अपना नाम, पिता का नाम या रोल नंबर दर्ज कर बोर्ड की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड 1 मार्च को जारी किया गया था।
एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, परीक्षा केंद्र, तिथि और परीक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी दर्ज रहेगी। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

