बंगाल की खाड़ी में नया लो-प्रेशर सिस्टम,   भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आखिरकार राज्य सेवा परीक्षा (CGPSC PCS 2024) का परिणाम जारी कर दिया है। आज जारी हुई मेरिट सूची में देवेश प्रसाद साहू ने बाजी मारते हुए पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर पूरी मेरिट लिस्ट और अपने अंक देख सकते हैं।

इस बार की परीक्षा प्रतिस्पर्धा के लिहाज़ से काफी कड़ी रही। जारी टॉप-10 सूची में 8 लड़कों और 2 लड़कियों ने जगह बनाई है, जो इस बार के नतीजों की खास बात बन गई। टॉप-10 में शामिल नाम इस प्रकार हैं—
देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, संस्कृति पांडेय, अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा।

शराबखोरी और गैरहाजिरी की शिकायत पर शिक्षा विभाग सख्त, तीन शिक्षक निलंबित

आयोग ने इंटरव्यू में शामिल सभी 643 अभ्यर्थियों की विस्तृत जानकारी भी जारी की है। इसमें उम्मीदवारों की रैंक, कैटेगरी, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंक तथा पोस्ट प्रेफरेंस तक का पूरा विवरण उपलब्ध है।

गौरतलब है कि CGPSC ने नवंबर 2024 में 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार समेत 17 विभागों में विभिन्न महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून के बीच हुई। इसी परीक्षा के आधार पर 643 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।परिणाम जारी होने के साथ ही चयनित उम्मीदवारों और उनके परिवारों में खुशी की लहर है, वहीं अन्य अभ्यर्थी अब अगले चरण की तैयारी में जुट गए हैं।

इस जारी की गई सूची में उन 643 उम्मीदवारों का विवरण शामिल है जिन्होंने इंटरव्यू चरण में हिस्सा लिया था। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रैंक, श्रेणी (कैटेगरी), लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक तथा पोस्ट प्रेफरेंस की जानकारी दर्ज की गई है। कुल अंकों (लिखित + इंटरव्यू) के आधार पर तैयार इस सूची में देवेश प्रसाद साहू ने 773.5 अंक प्राप्त करते हुए टॉप रैंक हासिल की है।

उनके बाद स्वप्निल वर्मा 769.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, वहीं तीसरे स्थान पर 769.0 अंक के साथ यशवंत कुमार देवांगन रहे। टॉप-20 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं:

रैंक नाम
1 देवेश प्रसाद साहू
2 स्वप्निल वर्मा
3 यशवंत कुमार देवांगन
4 पोलेश्वर साहू
5 पारस शर्मा
6 शताक्षी पांडे
7 अंकुश बनर्जी
8 सृष्टि गुप्ता
9 प्रशांत वर्मा
10 सागर वर्मा
11 विवेक कुमार
12 संजय कुमार
13 गौरव साहू
14 पंकज कुमार यादव
15 मोनिका साहू
16 साक्षी वर्मा
17 वैभव साहू
18 राजेश कुमार साहू
19 मुकेश प्रधान
20 कमलनारायण

यह केवल मेरिट सूची, चयन सूची नहीं

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जारी की गई सूची को चयन सूची नहीं माना जाएगा। यह सिर्फ मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई क्रमबद्ध (rank-wise) मेरिट लिस्ट है।

अब अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए अग्रमान्यता पत्रक (Preference Form) और मेरिट क्रम को आधार बनाकर पदों का आवंटन किया जाएगा। पद आबंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम चयन सूची अलग से घोषित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त आयोग ने कहा कि अनारक्षित (General) पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार विचार में लिए जाएंगे, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 33% अंक या उससे अधिक अंक अर्जित किए हों।

पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसलिंग आज से, जल्द जारी होंगे पोस्टिंग आदेश

पदों का विवरण और परीक्षा प्रक्रिया

  • CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 17 विभिन्न सेवाओं में 246 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस बार सबसे ज्यादा पद आबकारी सब इंस्पेक्टर (Excise SI) के लिए हैं, जिनकी संख्या 90 है।
  • डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) – 7 पद
  • डीएसपी (DSP) – 21 पद

मुख्य परीक्षा में सफल हुए 643 उम्मीदवारों के लिए 10 नवंबर से 20 नवंबर तक इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। मार्च 2024 में आयोजित पीसीएस प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 3737 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था। इसके बाद हुई मुख्य परीक्षा में सफलता पाने वाले 643 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया, जिनकी मेरिट सूची अब जारी की गई है।

एटीएम में बुजुर्ग को बातचीत में उलझाकर बदला कार्ड, आधे दर्जन ट्रांजेक्शन में उड़ा लिए 1 लाख 9 हजार रुपये

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version