RBI की पहल: “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान शुरू, निष्क्रिय वित्तीय संपत्तियों की वापसी का मौका
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा 1 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 के बीच सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में आयोजित की जाएगी।
मंडल ने स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक परीक्षाओं में आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार के परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही प्रदेशभर के सभी प्राचार्यों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं ताकि परीक्षा कार्य समय-सीमा के भीतर पूरा किया जा सके।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्राचार्यों से कहा है कि वे प्रायोगिक परीक्षा का ऐसा टाइम टेबल तैयार करें, जिससे कि सभी परीक्षाएं 20 दिन के भीतर संपन्न हो जाएं। परीक्षा संपन्न होने के बाद अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि और शील्ड पेपर जमा करने की अंतिम तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी।
बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव बनने की संभावना, 26 से 30 नवंबर के बीच बारिश का अलर्ट
प्रायोगिक परीक्षाओं के समापन के बाद मंडल बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारणी भी जारी करेगा। इस बार की तैयारी के लिए प्राचार्यों और छात्रों दोनों को समय पर तैयारी और आवश्यक इंतजाम करने की सलाह दी गई है।

