रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के ग्राम बनेकेला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार, 3 अक्टूबर की दोपहर, 33 वर्षीय राजमिस्त्री अनिल राठिया ने अपनी पत्नी और साली के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से पति का गुप्तांग काट दिया। हमले के बाद अनिल दर्द से तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़ा। परिजन और पड़ोसी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि दंपत्ति के बीच पहले भी विवाद होते रहते थे। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और इसे घरेलू कलह की चरम परिणति बताया जा रहा है।

