रायपुर/10 जनवरी 2026। जशपुर में जिला परिवहन अधिकारी के घर हुई 5 करोड़ की चोरी की जांच करने की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार के आरटीओ के पास 5 करोड़ का सोना और नगदी कहां से आया? जशपुर में जिला परिवहन अधिकारी के घर हुई चोरी में उसके भतीजी की गिरफ्तारी होती है और भतीजी के द्वारा 5 करोड़ रुपए की कीमत का सोना जिसमें सोना की ईंट और बिस्किट ज्वेलरी और 15 लाख नगदी की चोरी की बात स्वीकारने के बाद राज्य सरकार को अब जिला परिवहन अधिकारी के घर हुई चोरी की जांच करवानी चाहिए। चोरी करने वालों को कानूनी सजा मिलनी चाहिए। जिला परिवहन अधिकारी की अकूत कमाई की भी जांच होनी चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग अवैध कमाई का अड्डा बन गया है दफ्तर से लेकर सड़क तक आम जनता से मोटी रकम वसूली की जाती है। जिला की सीमाओं में परिवहन विभाग की गाड़ी वाहन चालकों से महीना वसूलता है। जबकि दफ्तर में बिना लेनदेन विभागीय कार्य होता ही नहीं है। ऐसे में जिला परिवहन अधिकारी के घर से 5 करोड रुपए की सोना और नगदी की चोरी होना भ्रष्टाचार की सबूत है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार इस चोरी की जांच करें और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी पर भी कड़ी कार्रवाई करें।

