आज से बदल गए आधार अपडेट और स्पीड पोस्ट के नियम, रजिस्ट्री सेवा बंद – जेब पर बढ़ेगा बोझ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी आज प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। इस पत्रकार वार्ता के जरिए कांग्रेस गौ-वंश की तस्करी और मौत के मामलों को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोलेगी। पार्टी का दावा है कि भाजपा के शासनकाल में अब तक 5 लाख से अधिक गौ-वंश की मौत या तस्करी हो चुकी है।
कांग्रेस ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि प्रदेश में गौ-रक्षा के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात बेहद चिंताजनक हैं।आज होने वाली सभी जिला स्तर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थानीय विधायक, वरिष्ठ नेता और जिला कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। वे मीडिया के सामने भाजपा सरकार की कथित विफलताओं और आंकड़ों के आधार पर अपना पक्ष रखेंगे।
कांग्रेस का यह आयोजन एक राजनीतिक रणनीति के तहत देखा जा रहा है, जिसमें वह गौ-संरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा करना चाहती है। पार्टी नेताओं का कहना है कि वे इस अभियान के जरिए जनता के बीच सच्चाई उजागर करेंगे।अब देखना होगा कि कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा सरकार क्या जवाब देती है और यह मुद्दा आने वाले समय में कितनी राजनीतिक हलचल पैदा करता है।

