रायपुर मुख्यमंत्री निवास के घेराव की चेतावनी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार पर बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बढ़े हुए बिजली बिलों ने आम जनता का घरेलू बजट बिगाड़ दिया है और यदि सरकार ने 30 नवंबर तक बिजली के दाम कम नहीं किए तथा बिजली बिल हाफ योजना दोबारा शुरू नहीं की तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी
दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के सबसे बड़े बिजली उत्पादक राज्यों में से एक है लेकिन इसके बावजूद यहां के नागरिकों को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है दो साल में चार बार बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना बंद कर दी है वहीं स्मार्ट मीटर से गलत रीडिंग आना भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोयले पर लगने वाला सेस कम हो चुका है और कोयला पहले की तुलना में सस्ता मिल रहा है ऐसे में बिजली उत्पादन की लागत कम होने के बावजूद सरकार बिजली दरों को कम नहीं कर रही है उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत वीसीए में कटौती कर बिजली दरों को घटाना चाहिए
दीपक बैज ने मांग की है कि सरकार 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधा करे स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया रोकी जाए और जहां मीटर लग चुके हैं वहां पुराने चेक मीटर लगाकर रीडिंग की जांच कराई जाए ताकि यह पता चल सके कि रीडिंग वास्तविक खपत से अधिक तो नहीं है
उन्होंने कहा कि तीन महीने से लगातार बढ़े हुए बिजली बिलों ने हर नागरिक को परेशान कर दिया है ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से नौ घंटे तक बिजली कटौती हो रही है और इसके बावजूद लोग महंगी बिजली का बोझ झेल रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नाकामी लापरवाही और मुनाफाखोर नीति के कारण छत्तीसगढ़ में बिजली दरें राज्य निर्माण के बाद सबसे अधिक स्तर पर पहुंच गई हैं
कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि सरकार ने तत्काल राहत नहीं दी तो जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी और पार्टी दिसंबर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी

