VB G RAM G अधिनियम के प्रति जागरूकता हेतु 24 एवं 26 दिसंबर को विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। इस व्यापक अभियान के तहत प्रदेशभर में 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाताओं से एनरोलमेंट फॉर्म एकत्र किए गए थे।
तीन दिवसीय आंदोलन को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला जशपुर का वर्चुअल बैठक संपन्न
निर्वाचन आयोग के अनुसार, ड्राफ्ट मतदाता सूची में कुल 27 लाख 34 हजार 817 नाम हटाए गए हैं। हटाए गए नामों में लंबे समय से अनुपस्थित मतदाता, स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित लोग और 6 लाख से अधिक मृतक मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही, पिछली SIR प्रक्रिया में छूट गए या आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने वाले मतदाताओं के नामों को इस बार अलग श्रेणी में दर्शाया गया है।
ऑनलाइन ऐसे देखें अपना नाम
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in पर इलेक्ट्रॉनिक और सर्चेबल फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है। मतदाता EPIC नंबर, जिला, विधानसभा क्षेत्र, वार्ड या गांव तथा बूथ नंबर के माध्यम से आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं। चाहें तो पूरी मतदाता सूची डाउनलोड भी की जा सकती है।
भ्रष्टाचार मामले में PWD के ईई और दो एसडीओ निलंबित
दावा-आपत्ति का मौका, 21 फरवरी को फाइनल लिस्ट
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक मतदाता अपने नाम, पते या अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं और किसी भी तरह की त्रुटि होने पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपनी जानकारी की पुष्टि करें, ताकि उनका मताधिकार सुरक्षित रहे और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी व सुचारू रूप से संचालित हो सके।

