जिला स्तरीय वर्चुअल बैठक में जिला जशपुर के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े विभिन्न संघो/ विभिन्न विभागों के जिला पदाधिकारी गण तहसील एवं विकासखंड पदाधिकारीगण के द्वारा सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 29/12/2025 से 31/12/25 तक फेडरेशन का तीन दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जशपुर जिला मुख्यालय में होगा । उक्त आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी अधिकारी को जोड़ने का निर्णय किया गया। आंदोलन के पूर्व आवश्यक तैयारी की समीक्षा फेडरेशन के जिला संयोजक एवं जिला महासचिव जिला उप संयोजक व कार्यकारणी के द्वारा सतत किया जायेगा ।
आवश्यकता अनुसार राज्य से प्राप्त निर्देशों का पालन किया जाएगा जिसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक को सबोधित करते हुए जिला संयोजक संतोष टांडे ने प्रांतीय निर्देश व 11 सूत्रीय मांग पर विस्तृत जानकारी दी तथा हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।
सरगुजा संभाग स्तरीय बैठक मे 19-12-2025 को अजय गुप्ता उप संयोजक ने जिला की कमान संभालते हुवे प्रांतीय नेतृत्व को स्पष्ट किया कि प्रांतीय निर्देश अनुसार जिला में तीन दिवसीय आंदोलन संचालित होगा। जिला महासचिव राजेश अम्बस्ट ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी अधिकारी को आह्वान किया । फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष एवं पंचायत कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी चौहान, वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नंद कुमार यादव सहित जिला फेडरेशन व समस्त तहसील संयोजको ने एक स्वर मे आंदोलन को सफल बनाने का अधिकारी कर्मचारियो से आह्वान किया । बैठक में पत्थलगांव संयोजक यशवंत यादव,कांसाबेल संयोजक प्रेमशंकर यादव,फरसाबहार संयोजक देवशरण सिंह,कुनकुरी संयोजक अरविन्द मिश्रा,बगीचा संयोजक बालदेव ग्वाला,मनोरा संयोजक रोहित त्रिपाठी, दुलदुला के मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर सूर्यवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये और आंदोलन के प्रति एकजुटता प्रकट की ।

