उदयपुर/जबलपुर/बिलासपुर/औरंगाबाद/जम्मू/बरेली।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में दुर्गा नवमी का पावन पर्व परंपरा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के प्रेरणादायी नेतृत्व में समूह की सभी इकाइयों — सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (उदयपुर), उदयपुर ब्रेवरीज लि. (जबलपुर), नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (बिलासपुर), इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लि. (औरंगाबाद), सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्रा. लि. (जम्मू), सुपीरियर ट्रांसपोर्ट इंडिया प्रा. लि. और सुपीरियर इंडस्ट्रीज लि. (बरेली) — में विशेष हवन, पूजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
पूजन उपरांत हुए महाप्रसाद वितरण में निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण तथा स्थानीय जनसमुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में निदेशक मनीष अग्रवाल, विकास मित्तल, नवनीत अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजपाल चोकर और अमित मिश्रा सहित सभी प्लांट हेड्स और बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्रुप के सीईओ आशीष सेठी ने सभी को दुर्गा नवमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व हमें जीवन में बुराइयों का परित्याग कर अच्छाई को अपनाने की प्रेरणा देता है। हम सब मिलकर संगठन और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करें।
सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव कर्मचारी कल्याण और सामाजिक उत्थान को सर्वोपरि मानते हैं। उनके नेतृत्व में समूह निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी निदेशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन ने समूह परिवार और देशवासियों को दुर्गा नवमी एवं विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने संदेश दिया कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि और सकारात्मकता लेकर आए।

