रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 334 पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू की है. जिन्होंने (दिसंबर 2018 तक पंजीकृत) पिछले 03 वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23 और 2023-24) के अपने वार्षिक लेखापरीक्षित खाते निर्धारित समय सीमा, क्रमशः 30.11.2022, 31.12.2023 और 15.12.2024, के भीतर जमा नहीं किए हैं, उन राजनीतिक दलों को रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों की सूची से हटाया जा रहा है. इसके अलावा, ऐसे दल जिन्होंने चुनाव तो लड़े, लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर व्यय रिपोर्ट दाखिल नहीं किए, उनके भी नाम हटाने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें विधानसभा चुनावों के लिए 75 दिनों की, और लोकसभा चुनावों के लिए 90 दिनों की समय सीमा दी जाती है.
शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर… छत्तीसगढ़ में इस दिन रहेंगी सभी शराब की दुकानें बंद
इसी तारतम्य में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (Registered Unrecognized Political Party-RUPP) को चिन्हित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर दिया गया है. इन राजनीतिक दलों को आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधकारी कार्यालय द्वारा सुनवाई का एक अवसर प्रदान किया जाता है . किसी भी RUPP को डीलिस्ट करने का अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा.
पूर्व में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के 16 राजनीतिक दलों (RUPPs) की सूचि प्रेषित की गयी थी जिन्हें आयोग द्वारा दिनांक 09/08/2025 (प्रथम चरण) एवं दिनक 19/09/2025 (द्वितीय चरण) को आदेश पारित किया गया एवं उन्हें आयोग द्वारा पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनितिक दलों की सूची में ‘DELISTED RUPPs’ के रूप मंण चिन्हांकित किया गया.
ED का छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन: रायपुर और बिलासपुर के बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी
इसी तारतम्य में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य 09 पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनितिक दलों (RUPPs) को आयोग द्वारा चिन्हांकित किया गया है जिनकी सूची निम्नानुसार है, जिन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधकारी कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है :
01. भारत भूमि पार्टी
हाउस नंबर 48, ग्राम खपरी, (तान्दपरा) पोस्ट ऑफिस पकरिया, तहसील पामगढ़
थाना- मुलमुला, जिला जांजगीर चाम्पा, 495553- छत्तीसगढ़
02. भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी
सर्वमंगला नगर, दुर्पा, वार्ड नंबर 45 पोस्ट- दुर्पा, कुसमुंडा, तहसील, कटघोरा
जिला कोरबा, छत्तीसगढ़- 495677
बिहार में एनएचआरसीसीबी का दूसरा राज्य स्तरीय अधिवेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न
03. भ्रस्टाचार मुक्ति मोर्चा
चन्द्र नगर, कुरूद रोड, कोहका, भिलाई, तहसील एवं जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़
04. छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच
पुराना पता- 21 बत्तीस बंगला, भिलाई नगर, जिला दुर्ग, 490006, छत्तीसगढ़
नया पता- क्वार्टर नंबर 79A/F प्रगति नगर (रोड नंबर 18, धन्वन्तरी मेत्दिकल स्टोर्स), वार्ड नंबर 30,
कैंप- 1, भिलाई जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ 490023
05. छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी
खोंगापानी, जिला कोरिया, छत्तीसगढ़ 497447
06. छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी
हांड़ी पारा, आज़ाद चौक, रायपुर, छत्तीसगढ़- 492001
07. छत्तीसगढ़िया पार्टी
हाउस नंबर 93, ग्राम धनराश, पोस्ट- छुरी, तहसील कटघोरा, कोरबा, छत्तीसगढ़- 495450
08. पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड
मढ़रिया काम्प्लेक्स मुक्त नगर, पुलगांव रोड,
पद्मनाभपुर, दुर्ग, छत्तीसगढ़- 491001
09. राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
दहशत का माहौल: अज्ञात लोगों ने कार-बाइक में लगाई आग, ग्रामीणों ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की
सरखेल हाउस, तिफ्फ्रा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़- 495223
उक्त राजनितिक दलों की सुनवाई निर्धारित तिथि- 09/10/2025 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जावेगा एवं सुनवाई पश्चात भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेजा जावेगा.

