राम मंदिर में ध्वजारोहण आज का ऐतिहासिक क्षण पीएम मोदी शिखर पर लहराएंगे भगवा ध्वज
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों को एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे ऐसे अनुभवी शिक्षकों की पहचान कर नाम भेजने को कहा गया है जो नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (NMM) के तहत मेंटर की भूमिका निभा सकें। यह पहल शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षकों के लिए एक मजबूत, औपचारिक और व्यवस्थित मेंटरिंग नेटवर्क तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
DoT की बड़ी चेतावनी: आपके नाम पर जारी सिम से फ्रॉड हुआ तो आप भी होंगे जिम्मेदार
कौन बन सकते हैं नेशनल मेंटर?
यूजीसी के निर्देश के मुताबिक, ऐसे प्रोफेसर या शिक्षक जिनके पास कम से कम आठ वर्ष का शिक्षण अनुभव है, वे नेशनल मेंटर के रूप में चयनित किए जा सकते हैं।
ये मेंटर NCTE के NMM पोर्टल के माध्यम से व्यक्तिगत और समूह आधारित मेंटरिंग सत्र संचालित करेंगे। यूजीसी ने संस्थानों से अपील की है कि वे पात्र शिक्षकों के नामांकन जल्द से जल्द भेजें।
सावधान! अब पड़ेगी धुंध और ठंड की डबल मार, जानें वेदर अपडेट
यह मिशन NEP 2020 से कैसे जुड़ता है?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के पैराग्राफ 15.11 में स्कूल शिक्षकों को अकादमिक व प्रोफेशनल सपोर्ट देने के लिए एक बड़े विशेषज्ञ नेटवर्क के निर्माण की सिफारिश की गई है।
इसी दिशा में NCTE को मिशन का फ्रेमवर्क तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
9 मार्च 2024 को जारी “NMM: The Bluebook” में मिशन की कार्यप्रणाली, मेंटर–मेंटी की भूमिकाएं और डिजिटल प्लेटफॉर्म की संरचना विस्तार से बताई गई है।
NMM पोर्टल एक समग्र मंच होगा, जहां मेंटरिंग सत्र, प्रशिक्षण कार्यक्रम, चर्चाएं और विभिन्न अकादमिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
शिक्षकों से आवारा कुत्तों का डाटा जुटवाने के आदेश पर सवाल फेडरेशन ने कहा— शिक्षक संवर्ग का नाम बदलकर ‘मल्टी-टास्किंग स्टाफ’ रख देना चाहिए
मेंटर्स स्कूल शिक्षकों को क्या सिखाएंगे?
नेशनल मेंटर बनने वाले अनुभवी प्रोफेसर स्कूल शिक्षकों को आधुनिक और व्यवहारिक शिक्षण कौशलों पर मार्गदर्शन देंगे। इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं—
- विषय ज्ञान और शिक्षण रणनीतियां
- बुनियादी साक्षरता और संख्यान कौशल
- स्कूल–समुदाय संबंध
- डिजिटल शिक्षा साक्षरता
- कुशलता आधारित शिक्षा
- समावेशी शिक्षा
- कक्षा प्रबंधन
- 21वीं सदी के कौशल (रचनात्मकता, सहयोग, आलोचनात्मक सोच)
- एक्शन रिसर्च
- समग्र मूल्यांकन
- शिक्षकों का मानसिक स्वास्थ्य और पेशेगत संतुलन
इन क्षेत्रों का उद्देश्य शिक्षण प्रक्रिया को आधुनिक, प्रभावी और छात्र-केंद्रित बनाना है।
ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, फिल्म जगत में शोक की लहर
अब संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण
यूजीसी की सलाह के बाद अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अपने संस्थान में ऐसे शिक्षकों की पहचान कर नाम भेजने होंगे, जो मेंटरिंग की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हों।
इस सक्रिय भागीदारी के बिना NMM का देशभर में प्रभावी क्रियान्वयन संभव नहीं होगा।
NOTICE HEAR _ 7839223_National-Mission-for-Mentoring-NMM
Realme P4X 5G आ रहा है धमाल मचाने! 90FPS गेमिंग और 45W चार्जिंग के साथ होगा पावरफुल लॉन्च

