कड़ाके की ठंड का आगमन: 13 जिलों में शीत लहर का महा-अलर्ट!

उत्तर भारत में बढ़ती ठंड का सीधा असर अब छत्तीसगढ़ पर पड़ना शुरू हो गया है। आज 15 नवंबर को मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों के लिए शीत लहर चलने की गंभीर चेतावनी जारी की है। अचानक हुए तापमान में तेज बदलाव ने लोगों को पहले ही दिन ठिठुरन का अहसास करा दिया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे महत्वपूर्ण जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में भी न्यूनतम पारा सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे गिरकर 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह ठंड का मौसम अगले कुछ दिनों तक राज्य को अपनी चपेट में रखेगा, जिसके लिए नागरिकों को तैयार रहने की सलाह दी गई है।

उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में शीत लहर की संभावना

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश का मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा, लेकिन बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। जिन प्रमुख जिलों के एक-दो इलाकों में 14 से 15 नवंबर के बीच शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है, उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं। यह अलर्ट खास तौर पर उत्तरी छत्तीसगढ़ के लिए जारी किया गया है, जहां अगले कुछ दिनों तक ठंड की स्थिति बनी रहेगी।

अंबिकापुर प्रदेश में सबसे ठंडा, जशपुर में भी पारा 10°C पर

राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान तेजी से लुढ़का है, जिसमें अंबिकापुर 7.0 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बना रहा। यह इस सीजन में रिकॉर्ड गिरावट है। राजधानी रायपुर में दिन और रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जहां अधिकतम 29.2 डिग्री (सामान्य से 1.5 डिग्री कम) और न्यूनतम 13.3 डिग्री (सामान्य से 4.5 डिग्री कम) दर्ज हुआ।

अन्य शहरों का हाल:

  • जशपुर: न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यहाँ भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

  • दुर्ग: न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.2 डिग्री कम है।

  • पेंड्रारोड: पारा 10.6 डिग्री रहा।

  • जगदलपुर: 11.6 डिग्री सेल्सियस।

  • बिलासपुर: 14.0 डिग्री सेल्सियस।

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों और मध्य छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है।

मौसम पूर्वानुमान: अगले तीन दिन ऐसी ही रहेगी ठिठुरन

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि नागरिकों को अगले तीन दिनों तक इसी तरह की ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, तीन दिनों के बाद तापमान में 2-3 डिग्री की मामूली बढ़त देखी जा सकती है। स्थानीय रायपुर के लिए मौसम पूर्वानुमान है कि 15 नवंबर को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है।

शीत लहर की तैयारी जरूरी

आज 15 नवंबर से लागू हुआ शीत लहर का अलर्ट स्पष्ट करता है कि छत्तीसगढ़ में अब मौसम ने करवट ले ली है। ड्राइवरों और आम जनता को इस अचानक बढ़ी कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और उचित उपायों के साथ तैयार रहना होगा, क्योंकि अगले कुछ दिन तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े 
Weather Update : जशपुर, सरगुजा, मैनपाठ और पेंड्रा में बढ़ेगी ठंड, तीन दिन बाद 3 डिग्री तक गिर सकता है पारा
धान खरीदी के दौरान हड़ताल करने वाले सहकारी कर्मचारी होंगे बर्खास्त, सरकार ने ESMA लागू किया
KVS NVS Recruitment 2025:KVS NVS में 14967 टीचिंग-नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन शुरू, 4 दिसंबर से पहले करें अप्लाई!
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version