नई दिल्ली। देश में हवाई यात्रा को अधिक सुलभ और तनावमुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए केंद्र सरकार ने ‘फेयर से फुर्सत’ योजना की शुरुआत की है। विमानन मंत्रालय के तहत सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमानन कंपनी एलायंस एयर ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य यात्रियों को हवाई किराए में लगातार होने वाले उतार-चढ़ाव से राहत देना है। यह नई किराया नीति उन यात्रियों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगी, जो यात्रा की योजना पहले से नहीं बना पाते और अंतिम समय में बुकिंग करने के लिए विवश होते हैं।
विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा, एलायंस एयर के अध्यक्ष अमित कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजर्षि सेन भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि यह योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ पहल के अनुरूप तैयार की गई है, जिसका मकसद देश के हर नागरिक को किफायती और सुविधाजनक हवाई यात्रा का अवसर प्रदान करना है।
‘फेयर से फुर्सत’ योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक कुछ चुनिंदा मार्गों पर लागू किया जाएगा। इस अवधि में यात्रियों को तय किराए पर टिकट उपलब्ध कराया जाएगा, जो बुकिंग की तारीख से लेकर उड़ान के दिन तक स्थिर रहेगा। यानी, टिकट कितने भी पहले या कितने भी निकट बुक किया जाए, उसका किराया एक समान रहेगा। यह पहल हवाई किराए में आने वाली अस्थिरता और अचानक बढ़ोतरी के कारण यात्रियों पर पड़ने वाले मानसिक तनाव को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
विमानन मंत्री ने कहा कि यह योजना देश में उड़ान सेवा को अधिक सरल, पारदर्शी और आमजन के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक निर्णायक पहल है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क को भी मजबूती मिलेगी।

