इसरो ने रचा इतिहास, 6100 किलो वजनी संचार उपग्रह को 16 मिनट में पृथ्वी की कक्षा में किया स्थापित

रायपुर 24 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में धान खरीदी की धीमी गति को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि 15 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी अब दिसंबर के अंत तक पहुंच चुकी है लेकिन अब तक तय लक्ष्य का केवल 20 प्रतिशत ही खरीदी हो पाई है जबकि खरीदी अवधि का अधिकांश समय बीत चुका है

सुरेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर धान उपार्जन की रफ्तार कम कर रही है राइस मिलरों को आरओ जारी नहीं किया जा रहा है परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है जिसके कारण लगभग 90 प्रतिशत संग्रहण केंद्रों में सोसायटियों में धान जाम की स्थिति बनी हुई है इससे तौलाई प्रभावित हो रही है वहीं एनआईसी के माध्यम से उपार्जन केंद्रों की दैनिक लिमिट घटा दी गई है जिससे किसान गहरी चिंता में हैं

Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा यह साल, खिताबों की बरसात और टूटे इंतजार के रिकॉर्ड

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार है जब धान खरीदी व्यवस्था इतनी बदहाल हुई है बस्तर क्षेत्र में किसान अव्यवस्थाओं के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर रहे हैं महासमुंद में टोकन नहीं कटने से परेशान किसान आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में किसानों को बारदाना तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है

Year Ender 2025: इन फिल्मों का रहा दबदबा, बॉक्स ऑफिस पर छाईं ये मूवीज, एक्शन, रोमांस और इतिहास का दिखा जलवा

उन्होंने आरोप लगाया कि ऑनलाइन टोकन एप दो मिनट के भीतर बंद हो जा रहा है जबकि ऑफलाइन टोकन की कालाबाजारी भाजपाई कर रहे हैं पूरे प्रदेश में अधिक तौलाई के जरिए किसानों के धान में कांटा मारने का खेल बेरोकटोक जारी है स्थिति यह है कि हर धान उपार्जन केंद्र में 500 से 1000 कट्टा अतिरिक्त धान जमा है जो अधिक तौलाई से वसूला गया है

बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए बड़ी पहल देश के 800 जिलों में बनेंगे गर्ल्स हॉस्टल, बजट 2026 में घोषणा की उम्मीद

सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि एग्री स्टेक पोर्टल और गिरदावली में जानबूझकर गड़बड़ियां की गई हैं ताकि किसानों का पूरा धान न खरीदा जाए वनभूमि पट्टा धारक 90 प्रतिशत किसानों का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन ही नहीं किया गया है जिससे वे धान बेचने से वंचित हैं राज्य सरकार के एकीकृत किसान पोर्टल और केंद्र सरकार के एग्री स्टेक पोर्टल में अंतर का खामियाजा भी किसानों को ही भुगतना पड़ रहा है

कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार तत्काल धान खरीदी की गति बढ़ाए परिवहन और बारदाना की व्यवस्था दुरुस्त करे और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को तुरंत रोके

क्रिसमस पर BSNL का तोहफा, 1 रुपये वाला सिम ऑफर 5 जनवरी तक

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version