नई दिल्ली। यूट्यूब से कमाई करने वालों के लिए बड़ी खबर है। 15 जुलाई 2025 से YouTube अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अगर आप कॉपी-पेस्ट कंटेंट, रिपीटेड टेम्पलेट या एआई से बने वीडियो से कमाई कर रहे हैं, तो अब सावधान हो जाइए। नए नियमों के तहत ऐसे वीडियो पर पैसे नहीं मिलेंगे, भले ही चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज कितने भी क्यों न हों।
YouTube के नए फरमान के मुताबिक अब बार-बार एक जैसे दिखने वाले वीडियो, रोबोट जैसी आवाजों वाले वीडियो, ऑटोमेटेड या एआई से जनरेटेड स्क्रिप्ट वाले कंटेंट और ऐसे वीडियो जो ना तो जानकारी देते हैं और ना ही मनोरंजन करते हैं – उन्हें मोनेटाइजेशन के योग्य नहीं माना जाएगा।
अब वीडियो में मौलिकता अनिवार्य होगी। सिर्फ किसी और का कंटेंट लेकर उस पर थोड़ा बदलाव करना अब काम नहीं आएगा। वीडियो को इतना बदला जाना चाहिए कि वह पूरी तरह नया और आपका खुद का लगे।
इस बदलाव से हजारों यूट्यूबर्स की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है, खासकर वे जो बिना स्क्रिप्ट और बिना रिसर्च किए वीडियो बनाते हैं। अब केवल वही क्रिएटर टिक पाएंगे जो क्वालिटी कंटेंट बनाकर दर्शकों का भरोसा जीत सकें।
हालांकि दर्शकों के लिए यह फैसला राहत भरा हो सकता है, क्योंकि अब यूट्यूब पर उन्हें बार-बार एक जैसा बोरिंग कंटेंट देखने को नहीं मिलेगा। YouTube का यह फैसला साफ संकेत देता है – अगर यूट्यूब से कमाना है, तो मेहनत करनी होगी। अब कंटेंट ही किंग नहीं, कंटेंट की क्वालिटी और मौलिकता ही कमाई की असली चाबी होगी।

