ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी GATE 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in को लॉन्च कर दिया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी अगले वर्ष योग्यता परीक्षा आयोजित करेगा। GATE 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार बिना विलंब शुल्क के 25 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे।
ICICI बैंक अलर्ट: मिनिमम बैलेंस से कम रकम रखने पर लगेगा भारी चार्ज, जानें नई दरें
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
GATE 2026: जरूरी तारीखें
- पंजीकरण शुरू: सोमवार, 25 अगस्त
- नियमित पंजीकरण समाप्त: गुरुवार, 25 सितंबर
- विस्तारित पंजीकरण विंडो (विलंब शुल्क के साथ) सोमवार, 6 अक्टूबर को समाप्त होगी।
- GATE 2025 परीक्षा तिथियां: 7, 8, 14, 15 फ़रवरी, 2026
- परिणामों की घोषणा: 19 मार्च, 2026
Day Care में बच्चा भेज रहे हैं? इन 5 अहम बातों पर तुरंत दें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
GATE 2026: पात्रता मानदंड
उम्मीदवार निम्न बिंदुओं के जरिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- वे उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी डिग्री प्रोग्राम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में डिग्री प्रोग्राम पूरा कर लिया है, वे सभी GATE 2026 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- प्रमाणपत्र प्राप्त उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी परीक्षाएं MoE/AICTE/UGC/UPSC द्वारा BE/BTech/BArch/BPlanning आदि के समकक्ष अनुमोदित हों।
- वे उम्मीदवार जिन्होंने विदेश में ये योग्यता डिग्री प्रोग्राम प्राप्त किए हैं/कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।

