अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. रेलवे भर्ती सेल, पश्चिम रेलवे (Western Railway) की ओर से बड़ी भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के तहत की जाएगी. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है.

Education Loan Tips: बार-बार क्यों रिजेक्ट हो जाता है एजुकेशन लोन, अपनाएं ये उपाय

पश्चिम रेलवे की इस अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2025 रखी गई है. यानी आपके पास एक महीने का समय होगा, लेकिन आखिरी समय तक इंतजार न करें.

कितने पदों पर भर्ती?

  • सामान्य वर्ग (General) – 1150 पद
  • अनुसूचित जाति (SC) – 433 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST) – 215 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 778 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 289 पद

आयु-सीमा क्या होगी?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. यानी 24 साल से ऊपर के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे. हालांकि सरकार के नियमों के अनुसार आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी. SC/ST वर्ग के लिए 5 साल, OBC उम्मीदवारों के लिए 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट मिलेगी.

Fake University Alert: कहीं फर्जी यूनिवर्सिटी में तो एडमिशन नहीं ले रहे आप? ऐसे करें असली-नकली की पहचान

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (ITI Certificate) होना जरूरी है.

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उनके 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. यानी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर चयन होगा.

कितनी लगेगी फीस?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क (Application Fee) भी देना होगा. सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क और 41 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी 41 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.

कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दसवीं का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ITI सर्टिफिकेट
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version