ओमनी रेडियो 90.0 एफएम एवं स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में “सेहत सही, लाभ कई” अभियान के तहत आभा आईडी व आयुष्मान योजना की दी गई जानकारी
प्रद्युम्न सिंह चैरिटेबल एंड एनवायरनमेंटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ओमनी रेडियो 90.0 एफo एमo एवं स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे कार्यक्रम “सेहत सही लाभ कई” के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का डी. एम. एस. बी. एड बी टी सी कॉलेज बस्ती में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के उद्देश्य, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर कर्मा देवी ग्रुप के चेयरमैन, रिटायर्ड आई.ए.एस. ओ. एन. सिंह ने कहा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। मुख्य कार्यकारी निदेशक अंशु सिंह गौतम ने कहा की सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की सही जानकारी आमजन तक पहुँचाना आज की प्राथमिक आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रम समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
रेडियो ओमनी के स्टेशन निदेशक वीर प्रताप सिंह ने कहा, रेडियो जमीनी स्तर पर आयोजित ऐसे जागरूकता कार्यक्रम सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की सही जानकारी आमजन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं। इससे लोग समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
वहीं कॉलेज के प्राचार्य रघुनाथ पाल ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा की, यह कार्यक्रम हमारे छात्रों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इससे छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे समाज में भी इसका सकारात्मक संदेश ले जा सकेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे।

