गुमला। गुमला-राँची मुख्य मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के समीप एक अनियंत्रित हाईवा ने पीछे से पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में पिकअप सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जशपुर के जंगलों में ‘शेर’ की सुगबुगाहट: दहशत और अफवाहों के बीच वन विभाग ने दी सफाई
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना गुरुवार सुबह लगभग 5:00 बजे की है। पिकअप वाहन में सवार होकर सभी लोग राँची से गुमला की ओर जा रहे थे। ये सभी पेशेवर रूप से तिलकुट बेचने का कार्य करते थे और व्यापार के सिलसिले में ही गुमला जा रहे थे। भड़गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा ने पिकअप को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पीड़ितों की पहचान
* मृतक: 4 व्यक्ति (सभी राँची के निवासी)
* घायल: 2 व्यक्ति (हालत अत्यंत गंभीर)
राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स (RIMS) रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारकर भागने वाले हाईवा की तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर में विभिन्न कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

