15 साल पुराने सरकारी–गैर सरकारी वाहन होंगे स्क्रैप, राज्य सरकार ने दी मंजूरी; नई गाड़ी पर मिलेगा 25% टैक्स छूट
बिजली बिल बकाया रखने वालों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। यदि आपके घर या दुकान पर 50 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बाकी है तो आपकी बिजली किसी भी समय काटी जा सकती है। वर्टिकल सिस्टम में लंबे समय से चल रहे उस खेल पर रोक लगाने की तैयारी है, जिसमें उपकेंद्र कर्मियों द्वारा कटा कनेक्शन गुपचुप जोड़कर बिजली बहाल कर दी जाती थी।
मामूली विवाद ने ली खतरनाक शक्ल :: रास्ता न मिलने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आठ लोग गोली लगने से घायल
2.25 लाख बकायेदारों से होगी वसूली, 75 करोड़ राजस्व बकाया
वर्टिकल सिस्टम की कलेक्शन इकाई ने 2.25 लाख बकायेदारों से बिल वसूली का लक्ष्य तय किया है। इन पर करीब 75 करोड़ रुपये का बिजली बकाया है।
पहले चरण में उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई होगी जिनकी देनदारी 50 हजार रुपये या उससे अधिक है। साथ ही पिछले 6 माह से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता भी कार्रवाई की सूची में हैं।
पुल टूटने से 40 लोगों की मौत
आज से शुरू होगी टीम की घर-घर दस्तक
राजधानी में सोमवार से कलेक्शन टीमें बकायेदारों के घर और दुकानों पर पहुंचना शुरू कर देंगी। टीम बकायेदारों को बिल देकर तय समय सीमा में जमा करने का अल्टीमेटम देगी।
समय सीमा पार होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा और बिना बिल चुकाए कटा कनेक्शन जोड़ने पर संबंधित उपकेंद्र के संविदा कर्मी की नौकरी जाएगी। कटे कनेक्शनों की अलग से निगरानी भी होगी।
आज इस्तीफ़ा देकर नई सरकार के गठन का रास्ता खोलेंगे नीतीश कुमार
अमौसी जोन में सबसे ज्यादा 1.50 लाख बकायेदार
अमौसी जोन बकायेदारों में सबसे ऊपर है—यहां 1.50 लाख उपभोक्ता बिजली बिल नहीं भर रहे। इनमें से 1.10 लाख उपभोक्ताओं ने पिछले छह महीनों से बिजली उपयोग की, लेकिन बिल जमा नहीं किया।
ये बकायेदार मुख्य रूप से निगोंहा, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, अमेठी, उतरेटिया, सरोजनीनगर, बंथरा, मोहान रोड, काकोरी, रहीमाबाद, मलिहाबाद, माल और जेहटा क्षेत्रों से हैं।
सरगुजा संभाग में दो व्याख्याताओं पर बड़ी कार्रवाई, एक अनुशासनहीनता तो दूसरा नाबालिग छात्रा से अमर्यादित व्यवहार के आरोप में निलंबित
3 लाख का बकाया और फिर भी जल रही बिजली!
फतेहगंज के बी. लाल का मामला सबसे चौंकाने वाला है। उन पर 3 लाख रुपये का बकाया है, लेकिन उनके घर में आज भी बिजली चालू है। यह सब कुछ स्थानीय उपकेंद्र के कुछ संविदा कर्मियों की मदद से संभव हुआ, जिन्होंने रिकॉर्ड में कनेक्शन काटा दिखाकर वास्तविक रूप से बिजली चालू रखी है।
अवैध विदेशी शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की तस्करी विफल
जोनवार 50 हजार से अधिक बकायेदार
- अमौसी: 9821
- जानकीपुरम: 2925
- गोमतीनगर: 1576
- लखनऊ मध्य: 1183
व्याख्याता निलंबित: अनुशासनहीन आचरण के चलते कमिश्नर ने की कार्रवाई
कलेक्शन टीम करेगी वसूली
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार ने बताया कि उपकेंद्र इंजीनियरों की जिम्मेदारी निर्बाध बिजली आपूर्ति की है, जबकि बिल वसूली का काम कलेक्शन टीम का है। जो उपभोक्ता छह माह से बिल नहीं जमा कर रहे, उनकी वसूली के लिए टीम मौके पर जाएगी।

