नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टिकट बुकिंग का दूसरा चरण आज 28 नवंबर को शाम 5 बजे से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने ऑनलाइन बिक्री की जिम्मेदारी Ticketgenie.in को दी है।
पहले चरण में 16 मिनट में 18 हजार टिकट बुक
22 नवंबर को शाम 5:04 बजे बुकिंग साइट खुलते ही सिर्फ 16 मिनट में 18 हजार टिकटें बुक हो गई थीं। अचानक बढ़े ऑनलाइन ट्रैफिक की वजह से सर्वर पर दबाव बढ़ा, जिसे देखते हुए संघ ने साइट अस्थायी रूप से बंद कर दी। संघ के डायरेक्टर विजय शाह के अनुसार, प्रेशर कम करने के लिए टिकट बुकिंग को दो चरणों में शुरू किया गया है।
छत्तीसगढ़ में 708 गांवों का पता नहीं! जनगणना से पहले बड़ा खुलासा
दूसरे चरण की बुकिंग के नियम
- एक आईडी से अधिकतम चार टिकट ही बुक की जा सकेंगी।
- ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को फिजिकल टिकट लेने के लिए अपने स्मार्टफोन के साथ बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर पर आना होगा।
- काउंटर 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुले रहेंगे।
- स्टेडियम की क्षमता 50 हजार से अधिक है, जिनमें से 46 हजार टिकटें बिक्री के लिए रखी गई हैं।
IITF 2025 में छत्तीसगढ़ को बड़ी सफलता: उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए मिला “स्पेशल एप्रिसिएशन मेडल”
अब तक 12,600 फिजिकल टिकट जारी
पहले चरण में बुक किए गए 18 हजार टिकटों में से अब तक 12,600 टिकटें काउंटर से जारी की जा चुकी हैं। शहर से बाहर रहने वाले दर्शकों के लिए इस बार अन्य शहरों में टिकट काउंटर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। साथ ही, 3 दिसंबर को स्टेडियम के आसपास फिजिकल टिकट मिलेंगे या नहीं, इस पर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। दूसरे वनडे के लिए टिकट बिक्री को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है और उम्मीद है कि आज शाम बुकिंग खुलते ही फिर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन टिकट खरीदने की कोशिश करेंगे।
30 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, माओवादी संगठन ने जारी किया प्रेस नोट

