भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच : आज शाम 5 बजे फिर खुलेगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, जहां वह नवा रायपुर में होने वाले 60वें DGP-IG सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शाम करीब 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे नवा रायपुर स्थित M-01 बंगले के लिए रवाना होंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दो दिनों, 29 और 30 नवंबर को प्रधानमंत्री सम्मेलन की बैठकों में शामिल रहेंगे और 30 नवंबर की शाम दिल्ली लौट जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 13 IAS अधिकारियों की नई पोस्टिंग, देखें पूरी सूची

नवा रायपुर में आयोजित इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का विषय “विकसित भारत: सुरक्षा आयाम” रखा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद, आतंकवाद निरोध, महिला सुरक्षा, पुलिसिंग में फोरेंसिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर विस्तार से चर्चा होगी। यह सम्मेलन न सिर्फ वर्तमान पुलिस चुनौतियों की समीक्षा करेगा, बल्कि विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप सुरक्षित भारत के लिए एक व्यापक और दूरदर्शी रोडमैप भी तैयार करेगा। देशभर से आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस दौरान अपने प्रजेंटेशन और अनुभव साझा करेंगे।

CTET February 2026: सीटेट परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना जारी, आज से करें आवेदन _8 फरवरी को होगी परीक्षा

सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए उच्च अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था भी बेहद सुव्यवस्थित की गई है। प्रधानमंत्री मोदी जहां M-01 में ठहरेंगे, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह M-11 में रहेंगे। इसके अलावा NSA अजीत डोभाल, डिप्टी NSA अनीश दयाल सिंह, IB चीफ तपन डेका और केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए नए सर्किट हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है। सर्किट हाउस के 6 सूइट और 22 कमरे इसी उद्देश्य से बुक किए गए हैं, जबकि ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 और निमोरा अकादमी में 91 कमरे आरक्षित किए गए हैं। सम्मेलन में देश के 33 राज्यों के DGP तथा पैरामिलिट्री फोर्स के DG/ADG समेत कुल 75 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

IITF 2025 में छत्तीसगढ़ को बड़ी सफलता: उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए मिला “स्पेशल एप्रिसिएशन मेडल”

सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। यह आयोजन 28 से 30 नवंबर तक भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर में चल रहा है। इसमें वामपंथी उग्रवाद, आपदा प्रबंधन, आतंकवाद निरोध, महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था में सुधार जैसे विषयों पर विस्तृत मंथन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वार्षिक सम्मेलन में हमेशा गहरी रुचि दिखाई है और वे अधिकारियों को खुलकर अपने विचार साझा करने का अवसर देते हैं, ताकि देश की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, कार और पिकअप में जबरदस्त टक्कर —चार की हालत नाज़ुक

वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस सम्मेलन के स्वरूप में व्यापक सुधार हुए हैं। इसे हर साल देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गुवाहाटी, कच्छ, हैदराबाद, टेकनपुर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पुणे, लखनऊ, जयपुर, नई दिल्ली और भुवनेश्वर जैसे स्थान शामिल हैं। इस साल रायपुर में हो रहा यह सम्मेलन सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

CTET February 2026: सीटेट परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना जारी, आज से करें आवेदन _8 फरवरी को होगी परीक्षा

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version