दिल की बात में बच्चों से बोले पीएम मोदी — “जब तुम डॉक्टर बनोगी, तो क्या हमारा भी इलाज करोगी?”

नवी मुंबई, 2 नवंबर 2025:
महिला वनडे विश्व कप 2025 अपने रोमांचक अंत की ओर है और आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अब तक कभी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, ऐसे में इस बार महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलने जा रहा है।

सेमीफाइनल में दिखाया दम

फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया।
भारत ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत इंग्लैंड को मात दी। दिलचस्प बात यह है कि ग्रुप चरण में दोनों को इन्हीं टीमों के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल में जबरदस्त वापसी की।

दिल की बात में बच्चों से बोले पीएम मोदी — “जब तुम डॉक्टर बनोगी, तो क्या हमारा भी इलाज करोगी?”

भारत का सफर: हार की हैट्रिक के बाद शानदार वापसी

भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार की थी—पहले श्रीलंका को और फिर पाकिस्तान को हराकर।
लेकिन इसके बाद टीम को लगातार तीन हार (दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड) का सामना करना पड़ा।
ऐसे में लगा कि भारत का अभियान यहीं खत्म हो जाएगा, पर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की दमदार पारियों से भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हुआ, लेकिन भारत का रास्ता साफ हो चुका था।

दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार वापसी

दक्षिण अफ्रीका का सफर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा।
पहले ही मैच में इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी हार के बाद टीम ने शानदार पलटवार किया और लगातार पांच मुकाबले जीते—न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया।

कक्षा तीन से सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: बराबरी का इतिहास

महिला वनडे विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका छह बार भिड़ चुके हैं।
दोनों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं।
भारत ने 1997, 2000 और 2005 में जीत हासिल की, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 2017, 2022 और 2025 (ग्रुप स्टेज) में बाज़ी मारी।
अब देखना होगा कि क्या भारत इस बार दक्षिण अफ्रीका से मिली लगातार तीन विश्व कप हार का बदला ले पाएगा।

फाइनल में मनोरंजन का तड़का

डीवाई पाटिल स्टेडियम आज भव्य आयोजन का गवाह बनेगा।
फाइनल मुकाबले के दौरान मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपने गानों से दर्शकों और खिलाड़ियों का मनोरंजन करेंगी।
हाफटाइम शो में शानदार लेज़र और ड्रोन शो, साथ ही 350 कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस भी होगी, जिससे स्टेडियम रोशनी और जोश से जगमगा उठेगा।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : जनआकांक्षाओं से जनगौरव तक — 25 वर्षों की गौरवगाथा @समीर इरफ़ान

भारत का पलड़ा भारी, पर दबाव भी ज्यादा

दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए 34 वनडे मैचों में भारत ने 20 जीते हैं, लेकिन विश्व कप में आंकड़े बराबरी पर हैं।
दिलचस्प यह है कि दक्षिण अफ्रीका ही वह टीम है जिसे भारत ने 2017 से अब तक विश्व कप में नहीं हराया है।
टीम इंडिया इस बार न केवल खिताब जीतने, बल्कि तीन लगातार हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

कब और कहां देखें

  • 📍 स्थान: डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
  • 🕖 समय: रविवार, शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • 📺 प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी+हॉटस्टार

आज इतिहास रचने को तैयार हैं दोनों टीमें — सवाल सिर्फ इतना है कि पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी कौन उठाएगा — भारत या दक्षिण अफ्रीका?

Indigo जल्द शुरू करेगा Ranchi से Jaipur और Goa की सीधी उड़ानें, देखें 2025 का नया Flight Schedule

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version