हवाई सफर का सपना देख रहे लोगों के लिए साल 2026 की शुरुआत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। देश की दो दिग्गज विमानन कंपनियों, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी विशेष ‘न्यू ईयर सेल’ का ऐलान कर दिया है। इस सेल के जरिए यात्री न केवल बेहद कम कीमतों पर हवाई टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि अन्य सेवाओं पर भी भारी बचत का लाभ उठा सकते हैं।
जशपुर जिले के सभी ब्लॉकों में नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त
इंडिगो का ‘सेल इनटू 2026’ ऑफर
इंडिगो की यह सेल 13 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान बुक किए गए टिकटों पर यात्री 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 के बीच यात्रा कर सकेंगे। कंपनी ने घरेलू उड़ानों के लिए शुरुआती किराया मात्र 1,499 रुपये और अंतरराष्ट्रीय रूटों के लिए 4,499 रुपये रखा है।
इस ऑफर की सबसे खास बात छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों के लिए है। इंडिगो के डायरेक्ट चैनलों से बुकिंग करने पर 2 साल तक के बच्चे घरेलू उड़ानों में सिर्फ 1 रुपये में सफर कर सकेंगे। इसके अलावा, एक्स्ट्रा बैगेज पर 50% और पसंदीदा सीट के चुनाव पर 15% तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, इस सेल का लाभ उठाने के लिए उड़ान की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले टिकट बुक करना अनिवार्य होगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल
दूसरी तरफ, एयर इंडिया एक्सप्रेस भी अपने यात्रियों के लिए ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल लेकर आई है। कंपनी ने अलग-अलग बजट वाले यात्रियों के लिए तीन श्रेणियां पेश की हैं। बिना चेक-इन बैगेज वाले ‘लाइट फेयर’ की शुरुआत 1,350 रुपये से हो रही है, जबकि सामान के साथ ‘वैल्यू फेयर’ 1,400 रुपये से शुरू है। जो यात्री प्रीमियम अनुभव चाहते हैं, उनके लिए बिजनेस क्लास का किराया 8,300 रुपये से शुरू किया गया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी बुकिंग की अंतिम तारीख 16 जनवरी है और यात्रा की अवधि अप्रैल के अंत तक तय की गई है। दोनों ही कंपनियों के ऑफर उनकी आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और प्रमुख ट्रैवल पार्टनर्स पर उपलब्ध हैं। अगर आप भी आने वाले महीनों में छुट्टियों की योजना बना रहे हैं, तो यह अपनी जेब पर बोझ कम करने का बेहतरीन मौका है।

