सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में “रोड सेफ्टी मंथ” का भव्य शुभारंभ
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार की प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना को सशक्त रूप से धरातल पर उतारा जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को समाप्त कर विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण से जोड़ना है, ताकि वे केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकें।
इसी क्रम में सुपीरियर ग्रुप के सभी प्रमुख यूनिट —
सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर; नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर; उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, जबलपुर; इंडो यूरोपियन बेवरेज लिमिटेड, औरंगाबाद; सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जम्मू; चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड, बिहार; तथा सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बरेली — में छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण (Industrial Visit) आयोजित किया जा रहा है।
इस पहल के अंतर्गत एसडीपीएल नागपुर में पंडित बचरज व्यास विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं को तकनीकि कौशल प्रदान किया गया।
एनडीपीएल बिलासपुर में चौकसी ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों एवं छात्राओं, तथा यूबीएल जबलपुर में आदर्श महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को
प्लांट विजिट के माध्यम से आधुनिक औद्योगिक तकनीक, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, सुरक्षा मानक एवं कार्य संस्कृति की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
यह पूरा कार्यक्रम प्लांट एचआर के समन्वय एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर प्लांट हेड श्री राजीव डोंभरे, ज्ञान पाण्डेय, सौरभ दुबे, राघवेंद्र, अजय यादव, अमित महर्षि एवं अनुपम मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने स्वयं विद्यार्थियों को उद्योग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर विद्यालयों का चयन कर पुरस्कार हेतु नामांकन प्रेषित
सीईओ श्री आशीष शेट्टी ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि,“अब शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं रही है। ऐसे औद्योगिक भ्रमण से छात्र वास्तविक कार्य-परिस्थितियों को समझ पाते हैं, जो उनके भविष्य के करियर निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।”
वाइस चेयरमैन ने बताया की “प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने की एक ऐतिहासिक पहल है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का संकल्प है कि हम शिक्षा संस्थानों और उद्योगों के बीच एक मजबूत सेतु बनें। इंडस्ट्रियल विजिट के माध्यम से हम विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य-परिस्थितियों से परिचित कराकर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि आज के विद्यार्थी ही कल के कुशल पेशेवर और राष्ट्र निर्माता बनेंगे।”
सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की
“सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता से निभाता रहा है। प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना के अंतर्गत छात्रों को उद्योग से जोड़ना एक दूरदर्शी कदम है। मैं सभी प्लांट एचआर, प्लांट हेड, प्लांट मैनेजर एवं निदेशकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। यह पहल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगी।”
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यह पहल न केवल विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, दक्ष एवं उद्योग-तैयार नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हो रही है।


