मुंगेली
धान खरीदी सीजन की शुरुआत से पहले किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुंगेली पुलिस ने पहल नामक विशेष अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों और बैंकों में सतर्कता बढ़ाने तथा किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं
जिले में मुंगेली 41 लोरमी 33 और पथरिया 31 सहित कुल 105 धान उपार्जन केंद्र संचालित हो रहे हैं जहां किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विशेष सुरक्षा योजना तैयार की है। वित्तीय धोखाधड़ी उठाईगिरी और चोरी जैसी घटनाओं से किसानों को सुरक्षित रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं
11 सूत्रीय सुरक्षा सुझाव
पहल अभियान के तहत किसानों को जागरूक करने के लिए 11 बिंदुओं पर आधारित सुरक्षा सुझाव तैयार किए गए हैं जिनके बैनर और पोस्टर सभी 105 केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से किसानों को ठगी और धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित रखने की जानकारी दी जा रही है
बैंकों में कड़ी निगरानी
धान बेचने के बाद किसान जिन सहकारी बैंकों से राशि निकालते हैं वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुंगेली जरहागांव सेतगंगा कंतेली पंडरभठ्ठा पथरिया सरगांव लोरमी बोड़तरा और डिंडौरी समेत सभी बैंकों पर चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। पुलिस टीमों को भी सक्रिय रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके
किसानों से पुलिस अधीक्षक की अपील
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने किसानों से सतर्क रहने और पहल अभियान के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बैंक या एटीएम में पैसा निकालते समय किसी भी अपरिचित व्यक्ति की मदद न लें और अपना कार्ड पिन तथा ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें
शिकायत के लिए तत्काल संपर्क
पुलिस ने जिले के किसानों से कहा है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या संदिग्ध स्थिति दिखाई देने पर तुरंत संपर्क करेंपुलिस कंट्रोल रूम मुंगेली 9479193044
साइबर सेल मुंगेली 9479193755 9479193756
मुंगेली पुलिस का यह अभियान किसानों की सुरक्षा और उनकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

