भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन SIR 2026 को और तेज गति दी गई है। अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे इस अभियान में नए मतदाता जोड़ने सूची सुधारने और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेशभर में गतिविधियां लगातार जारी हैं
आयोग की सख्त मॉनिटरिंग
निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि SIR 2026 के तहत होने वाली हर गतिविधि का फोटो और वीडियो रिकॉर्ड अब अनिवार्य रूप से निर्धारित गूगल ड्राइव लिंक पर अपलोड करना होगा। सभी जिलों की निर्वाचन टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे जागरूकता रैलियों स्कूल और कॉलेजों में आयोजित कैंप घर घर सत्यापन बीएलओ गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों का दृश्य दस्तावेज समय पर अपलोड करें
राज्य कार्यालय प्रतिदिन इन रिपोर्टों की समीक्षा कर सामग्री को निर्वाचन आयोग दिल्ली भेज रहा है। किसी भी जिले द्वारा लापरवाही मिलने पर प्रगति प्रभावित हो सकती है इसलिए अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समय पर अपडेट देने के निर्देश दिए गए हैं
युवाओं और महिलाओं की बढ़ी भागीदारी
विभाग ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रदेश में सुचारू रूप से चल रहा है और इसमें युवाओं कॉलेज छात्रों महिलाओं और प्रथम बार वोट करने वाले नए मतदाताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है। जिले हाई स्कूल और कॉलेज परिसरों में विशेष अभियान चला रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में पात्र युवाओं का पंजीयन हो रहा है
दैनिक अपडेट अनिवार्य
राज्य निर्वाचन कार्यालय ने पुनः स्पष्ट किया है कि जिलों को अपने यहां आयोजित सभी कार्यक्रमों कैंपों और गतिविधियों की दैनिक रिपोर्ट निर्धारित समयसीमा में अपलोड करनी होगी। यह प्रक्रिया आने वाले चुनावों के लिए त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने का महत्वपूर्ण चरण है इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
राज्य स्तर पर उम्मीद जताई जा रही है कि सतत मॉनिटरिंग और जिलों की सक्रिय भागीदारी से SIR 2026 अभियान प्रदेश में सफल होगा और भविष्य के चुनावों के लिए एक स्वच्छ और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी


