कड़ाके की ठंड के बीच बदला स्कूल समय 31 जनवरी 2026 तक नई टाइमिंग लागू
रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 दिसंबर से 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर दी है। बिजली बिल हाफ योजना के तहत लागू की जा रही इस नई व्यवस्था से राज्य के लगभग 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
सरकार द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, नए प्रावधान में 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को विशेष राहत दी जाएगी।
- 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं का पूरा बिल हाफ होगा
- 200 से 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा
बिलासपुर रेल हादसा अपडेट: मेमू ट्रेन की असिस्टेंट पायलट CRS जांच तक सस्पेंड
इस प्रकार, बड़ी संख्या में मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों को बिजली बिल में भारी राहत मिलने जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि प्रदेश में रूफटॉप सोलर की मांग लगातार बढ़ रही है। अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं और 12,000 से अधिक सोलर प्लांट स्थापित भी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट स्थापना में समय लग रहा है, इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं को तत्काल राहत देने के लिए यह योजना लागू की जा रही है।
ठंड में तेजी से घटेगी पेट की चर्बी! ये 5 चीजें बना देंगी मेटाबॉलिज्म सुपरफास्ट
सीएम साय ने यह भी स्पष्ट किया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी
- 1 किलोवॉट पर 15,000 रुपये
- 2 किलोवॉट और उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर 30,000 रुपये सब्सिडी
सर्व शिक्षक संघ ने उठाई आवाज़, पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए TET अनिवार्यता समाप्त करने ज्ञापन सौंपा
उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश को “हाफ बिजली से फ्री बिजली” की दिशा में आगे ले जाएगी और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सरकार का दावा है कि नई योजना लागू होने के बाद उपभोक्ताओं का बिजली बिल उल्लेखनीय रूप से घटेगा और करोड़ों रुपये की बचत सीधे जनता को मिलेगी।
सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन पर रोक के लिए प्रशासन सख़्त, जशपुर सीमा पर देर रात औचक निरीक्षण


