इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यह अटकलें थीं कि इस बार नीलामी भारत में ही हो सकती है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। बताया जा रहा है कि IPL 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में आयोजित किया जा सकता है। यह तीसरी बार होगा जब आईपीएल नीलामी विदेश में होगी; इससे पहले जेद्दा और दुबई इसकी मेजबानी कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई दिसंबर के तीसरे सप्ताह में ऑक्शन का आयोजन करवा सकता है। इस बार मिनी ऑक्शन में प्रत्येक टीम को 15 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी, जिससे टीमों के पास बड़ी रकम खर्च करने का मौका रहेगा।
रिटेंशन डेडलाइन नजदीक: सैमसन और जडेजा के ‘ट्रेड’ पर नजर
IPL टीमों के लिए अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करने की डेडलाइन 15 नवंबर तय की गई है। इस डेडलाइन से पहले ही ट्रेड मार्केट में हलचल तेज हो गई है। सबसे बड़ी खबर राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एक संभावित ‘महा-ट्रेड’ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन CSK में शामिल हो सकते हैं। वहीं, उनकी जगह रवींद्र जडेजा और इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन राजस्थान रॉयल्स को जॉइन कर सकते हैं। यह ट्रेड अगर सफल होता है, तो यह IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज साबित होगी और दोनों टीमों की रणनीति पूरी तरह से बदल सकती है।
WPL ऑक्शन और रिटेन हुए खिलाड़ियों का हाल
जहां IPL की रिटेंशन लिस्ट की डेडलाइन अभी बाकी है, वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की सभी पांच टीमें पहले ही अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर चुकी हैं। WPL का ऑक्शन IPL से पहले 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा। WPL की टीमों ने इस बार कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। उन्होंने दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, एलिसा हीली, हरलीन देओल और मेग लैनिंग जैसे नामी और दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिससे WPL ऑक्शन में इन पर बड़ी बोलियाँ लगने की उम्मीद है। WPL 2026 के ऑक्शन में भी रोमांच देखने को मिलेगा, क्योंकि अब ये बड़े खिलाड़ी नई टीमों का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध होंगे।
IPL 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होने की खबर ने क्रिकेट जगत में excitement बढ़ा दी है। 15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन और संजू सैमसन-जडेजा ट्रेड की खबरें इस ऑक्शन को और भी दिलचस्प बनाने वाली हैं। अब सभी की निगाहें दिसंबर के तीसरे सप्ताह पर टिकी हैं, जब IPL 2026 की नई टीमें आकार लेंगी। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमेंFacebook और Instagram पर फॉलो करें।

