रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश में मेडिकल नर्सिंग और फिजियोथैरेपी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कुल 1009 नए पदों के सृजन और स्वीकृति को मंजूरी दी है यह निर्णय उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रशिक्षण को सशक्त करने और स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ ने अपनी 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है राज्य गठन के समय जहां केवल एक चिकित्सा महाविद्यालय और कुछ चुनिंदा नर्सिंग कॉलेज थे वहीं मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के दृढ़ संकल्प योजनाबद्ध नीतियों और राज्य शासन के निरंतर प्रयासों से आज चिकित्सा नर्सिंग और फिजियोथैरेपी शिक्षा के विस्तार और विद्यार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है कॉलेजों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधन की व्यवस्था भी मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश एवं मार्गदर्शन में सुनिश्चित की जा रही है जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता और सेवा विस्तार दोनों को मजबूती मिली है

उन्होंने कहा हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लिया है हमारी सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1009 नए पदों की स्वीकृति दी है राज्य गठन के समय केवल एक मेडिकल कॉलेज था आज पूरे प्रदेश में मेडिकल नर्सिंग और फिजियोथैरेपी संस्थानों का जाल बिछ चुका है यह निर्णय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा और प्रत्येक जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा

नए स्वीकृत पदों का वितरण
मेडिकल कॉलेज रायगढ़ 39 पद
डीकेएस रायपुर 1 पद
मेडिकल कॉलेज बिलासपुर 20 पद
गवर्नमेंट फिजियोथेरेपी कॉलेज जगदलपुर जशपुर मनेंद्रगढ़ प्रत्येक में 36 पद कुल 108 पद
गवर्नमेंट फिजियोथेरेपी कॉलेज बिलासपुर दुर्ग रायगढ़ प्रत्येक में 36 पद कुल 108 पद
कुल छह नवीन फिजियोथेरेपी कॉलेजों हेतु कुल 216 पद
नवीन मेडिकल कॉलेज दंतेवाड़ा मनेंद्रगढ़ कुनकुरी जशपुर प्रत्येक में 60 पद कुल 180 पद
नवीन मेडिकल कॉलेज जांजगीर चांपा और कबीरधाम प्रत्येक में 60 पद कुल 120 पद
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर 55 पद
मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेडियोथेरपी विभाग हेतु 7 पद
नवीन नर्सिंग महाविद्यालय दंतेवाड़ा बैकुंठपुर बीजापुर बलरामपुर और जशपुर कुल 210 पद
नवीन नर्सिंग महाविद्यालय नवा रायपुर पुसौर रायगढ़ जांजगीर चांपा और कुरूद धमतरी कुल 168 पद
नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए कुल 378 पद

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version