छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने अवैध गुटखा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। दो ट्रकों में भरे लगभग 200 बोरी गुटखा पुलिस ने जब्त किए हैं। दोनों वाहनों से पकड़े गए दो संदेहियों से फिलहाल पूछताछ जारी है। ट्रक उत्तर प्रदेश नंबर के हैं और कागजात की जांच में बिल्टी नंबर और वाहन नंबर में भारी अंतर सामने आया। नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन आघात के तहत यह कार्रवाई जशपुर पुलिस ने की है, जिसे एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया जा रहा है।
लोदाम क्षेत्र में घेराबंदी कर रोके गए दोनों ट्रक
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो ट्रकों में भारी मात्रा में अवैध गुटखा की खेप जा रही है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और थाना लोदाम क्षेत्र में ट्रक क्रमांक UP78–0511 और UP78–KT7986 को घेराबंदी कर रोका। तलाशी के दौरान दोनों ट्रकों से 100–100 बोरी गुटखा बरामद किया गया।
कागजात में गड़बड़ी, बीएनएसएस धारा 106 के तहत जब्ती
जांच के दौरान पुलिस ने जब ट्रक के गुटखा की बिल्टी और वाहन नंबर की जानकारी मांगी तो उसमें अनियमितता पाई गई। बिल्टी नंबर और गाड़ी के नंबर में अंतर होने पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे अवैध परिवहन मानते हुए बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल को जब्त कर लिया। संदेहियों से पूछताछ जारी है और आगे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई
जिले में एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जशपुर पुलिस लगातार गुटखा, तंबाकू और नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है। हालिया कार्रवाई इस बात का संकेत है कि पुलिस अवैध परिवहन और वितरण चेन को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

