Jio vs Airtel : भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio और Bharti Airtel हमेशा से एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती रही हैं। इन दोनों के पास करोड़ों यूजर्स हैं और दोनों कंपनियां 5G सर्विस में दमदार परफॉर्मेंस दे रही हैं। अब बात करें उनके सबसे ज्यादा पॉपुलर सेगमेंट की, तो वह है डेली 2GB डेटा वाले प्लान्स। खासकर 56 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज में Jio और Airtel ने लगभग एक जैसे बेनिफिट्स ऑफर किए हैं। लेकिन कीमत और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में फर्क है। तो चलिए जानते हैं Jio और Airtel के 2GB डेटा वाले प्लान्स में कौन सा है ज्यादा सस्ता और बेहतर डील।
Jio 2GB/Day 56 Days Plan
जियो का 56 दिनों वाला रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए काफी दमदार है जो रोजाना ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है और हर दिन 2GB हाई-स्पीड 5G डेटा दिया जाता है, यानी पूरे प्लान में कुल 112GB डेटा का लाभ। इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इतना ही नहीं, जियो यूजर्स को इस पैक में JioTV और JioAICloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान की कीमत 629 रुपये है, जिसे अगर रोजाना के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 11 रुपये प्रतिदिन खर्च आता है।
Airtel 2GB/Day 56 Days Plan
एयरटेल का यह 56 दिनों वाला प्लान भी काफी लोकप्रिय है और इसमें ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई-स्पीड 5G डेटा मिलता है, यानी कुल मिलाकर 112GB डेटा का फायदा मिलता है। इस पैक में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है। खास बात यह है कि एयरटेल अपने यूजर्स को इसमें Free Hellotunes, Spam Alert और Perplexity Pro AI जैसी अतिरिक्त सर्विसेज भी उपलब्ध कराता है। इस प्लान की कीमत 649 रुपये है, जो कि जियो से 20 रुपये ज्यादा है। अगर रोजाना के हिसाब से देखें तो यूजर्स को इस प्लान पर लगभग 11.6 रुपये प्रतिदिन खर्च करना पड़ता है।
Airtel ने 365 दिन तक सिम एक्टिव रखने का आसान तरीका किया सस्ता, पूरे साल मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग
Jio vs Airtel: आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट
अगर आपका मकसद सिर्फ कम कीमत में ज्यादा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स पाना है, तो Jio का ₹629 वाला प्लान आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इस प्लान में वही सभी सुविधाएँ हैं जो Airtel देता है जैसे रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS लेकिन इसकी कीमत 20 रुपये कम है। साथ ही JioTV और JioAICloud जैसी सर्विसेज उन यूजर्स के लिए बोनस की तरह हैं, जो मनोरंजन और क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
वहीं, अगर आप उन लोगों में से हैं जो कॉलिंग एक्सपीरियंस और सिक्योरिटी को ज्यादा महत्व देते हैं, तो Airtel का ₹649 वाला प्लान आपके लिए सही रहेगा। इसमें फ्री Hellotunes का मजा लिया जा सकता है और Spam Alert फीचर आपको अनचाहे कॉल्स से बचाने में मदद करता है। इतना ही नहीं, Airtel ने Perplexity Pro AI का भी एक्सेस दिया है, जो स्मार्ट असिस्टेंस की तरह काम करता है।
यानी, Jio बजट-फ्रेंडली और एंटरटेनमेंट-फोकस्ड यूजर्स के लिए बेस्ट है, जबकि Airtel उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें प्रीमियम फीचर्स और कॉलिंग सिक्योरिटी चाहिए। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

