रायपुर।
छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और स्कूलों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। राजधानी रायपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू हो गया है। इस कदम से प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों और सैकड़ों स्कूलों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब उन्हें कामकाज के लिए भुवनेश्वर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
यह उपलब्धि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से संभव हुई है। सांसद अग्रवाल ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लगातार संवाद, पत्राचार और मुलाकातों के जरिए रायपुर में CBSE कार्यालय की स्थापना की मांग की।
कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी, खासकर बस्तर और सरगुजा जैसे दूरदराज़ के अंचलों से आने वाले छात्र और स्कूल प्रबंधन, अपने कामों के लिए भुवनेश्वर स्थित CBSE कार्यालय पर निर्भर थे। इससे समय, धन और श्रम की भारी हानि उठानी पड़ती थी। अब रायपुर में कार्यालय खुलने से यह परेशानी खत्म हो गई है।
इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा और विद्यार्थियों को उनके शहर में ही त्वरित समाधान मिलेगा।
प्रदेशभर में इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन इस पहल को शिक्षा जगत के लिए बड़ा बदलाव मान रहे हैं।

