जशपुर जिले में जमीन हड़पने की साजिश रचने वाले भू माफियाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृतक जमीन मालिक की ओर से पॉवर ऑफ अटर्नी बनवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
मामला तब सामने आया जब मृतक जमीन मालिक के बेटे ने पुलिस अधीक्षक जशपुर को शिकायत पत्र दिया और न्यायालय में परिवाद दायर किया शिकायत के आधार पर जांच और न्यायालय के आदेश पर थाना कुनकुरी में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 467 468 471 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं, जितेंद्र कुमार शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी दरबारीटोली जिला जशपुर,अघनु राम उम्र 58 वर्ष निवासी टंगरा टोली जिला जशपुर
जांच में सामने आया कि मृतक सोमरा राम की मृत्यु वर्ष 2014 में हो चुकी थी बावजूद इसके भू माफियाओं ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अघनु राम को सोमरा राम बनाकर पेश किया और पॉवर ऑफ अटर्नी तैयार कराई आरोपी आनंद खलखो और रामलाल इस साजिश में शामिल पाए गए हैं जो फिलहाल फरार हैं
पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है उन्होंने स्वीकार किया कि रुपयों के लालच में आनंद खलखो और रामलाल के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवाए और पॉवर ऑफ अटर्नी का प्रयास किया
मामले की कार्यवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव उप निरीक्षक राकेश सिंह सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद वारले प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव आरक्षक चन्द्र शेखर बंजारे और प्रवीण टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि जालसाजी कर मृत व्यक्ति की ओर से पॉवर ऑफ अटर्नी लेने के प्रयास में शामिल दो भू माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वहीं फरार आरोपी आनंद खलखो और रामलाल की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

