आपने फिल्मों और गेम्स में उड़ने वाली कारों और टैक्सियों को जरूर देखा होगा. लेकिन अब यह हकीकत बनने जा रहा है. जापान जल्द ही ऐसी एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और आने-जाने के समय को बेहद कम कर देगी.

SBI Junior Associates Recruitment 2025: 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता व अप्लाई करने का तरीका

ANA और Joby Aviation की साझेदारी

  • जापान की बड़ी एयरलाइन कंपनी ANA (All Nippon Airways) ने कैलिफोर्निया की Joby Aviation के साथ साझेदारी की है. दोनों कंपनियां मिलकर 2027 से जापान में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करेंगी. इस ज्वॉइंट वेंचर के तहत 100 से ज्यादा 5-सीटर एयरक्राफ्ट्स चलाए जाएंगे. ANA के अध्यक्ष और सीईओ कोजी शिबाटा ने कहा है कि यह टैक्सी हवाई यात्रा का पूरा अनुभव बदल देगी. इन एयरक्राफ्ट्स में एक पायलट और चार यात्री बैठ सकते हैं और यह 320 km/h की रफ्तार तक उड़ सकते हैं.

15 मिनट में पूरा होगा 1 घंटे का सफर

  • अभी टोक्यो से नरीता एयरपोर्ट तक कार या ट्रेन से जाने में लगभग 1 घंटा या उससे ज्यादा समय लगता है. लेकिन Joby Aviation का इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट यही दूरी सिर्फ 15 मिनट में तय कर लेगा. इससे ट्रैफिक से राहत मिलेगी और यात्रियों का कीमती समय बचेगा.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में महिला कमांडो की दमदार मौजूदगी: जानिए SPG में भर्ती, ट्रेनिंग का सिस्टम और कितनी मिलती है Salary

कीमत और सर्विस प्लान

  • कंपनी ने अभी तक टिकट की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, ANA का कहना है कि यह सेवा आम लोगों के लिए किफायती रखी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें. अक्टूबर 2025 में ओसाका एक्सपो के दौरान इन एयरक्राफ्ट्स का सार्वजनिक प्रदर्शन भी किया जाएगा.
  • Joby Aviation के फाउंडर और CEO जोबेन बेविर्ट ने कहा कि जापान अपनी पुरानी परंपराओं और आधुनिक तकनीक के मेल की वजह से उड़ने वाली टैक्सी जैसी नई तकनीक के लिए सबसे अच्छी जगह है. यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है. बता दें कि ये एयर टैक्सियां पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगी. इनका संचालन बिना धुएं के होगा और आवाज भी पारंपरिक हेलीकॉप्टर की तुलना में बेहद कम होगी. Joby Aviation के मुताबिक, ये एयरक्राफ्ट हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भरते हैं और फिर हवाई जहाज की तरह उड़ते हैं.
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version