छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम सोनगुड़ा की तराईडांड बस्ती में बुधवार देर रात 15–20 हथियारबंद बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। बदमाश तलवार, गुप्ती, पिस्तौल और देशी कट्टा से लैस थे और उन्होंने महिलाओं के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर मुंह पर टेप लगाते हुए करीब 10 लाख से अधिक की डकैती को अंजाम दिया। सुबह होते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस, डॉग स्क्वॉड व साइबर टीम जांच में जुट गई। यह वारदात इलाके में सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करती है।
कैसे हुई वारदात: नकाबपोश बदमाश 1:30 बजे घर में घुसे
तराईडांड निवासी शत्रुघ्न दास के घर यह घटना हुई। रात करीब 1:30 बजे 15–20 नकाबपोश बदमाश अचानक घर में घुस आए।
- सभी के चेहरे पर नकाब और हाथों में दस्ताने थे
- पास में तलवार, गुप्ती, पिस्तौल और कट्टा
- परिवार की कनपटी पर हथियार रखकर धमकाया
बदमाशों ने भीतर जाते ही सभी को चुप करा दिया और किसी को विरोध करने तक का मौका नहीं दिया। महिलाओं के हाथ–पैर बांधकर मुंह पर टेप लगाया गया और पूरा घर खंगालकर लुटेरे फरार हो गए।
10 लाख से अधिक का माल साफ, बेटी की शादी के पैसे भी लूटे
घर में जल्द ही बेटी की शादी होने वाली थी, जिसके लिए रखी गई—
- 1.50 लाख नकद, और
- करीब 10 लाख के सोने–चांदी के जेवर बदमाशों ने लूट लिए।
घटना के दौरान मकान मालिक ने बाहर की आवाज को बिल्ली समझकर दरवाजा खोला, लेकिन उसी समय हथियारबंद गैंग ने पूरे घर पर कब्जा जमा लिया। इस वारदात ने गांव के लोगों को गहरी दहशत में डाल दिया। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

