अयोध्या
आशीष फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित अवध बाल महोत्सव बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समाज में एकता, सद्भाव और आदर्श का संदेश दिया
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह, रोहित राजेश चौबे, अमृत राजपाल, ओम प्रकाश ओमी, रणजीत यादव (खाकी वाले गुरुजी), विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी तथा बीएसए अयोध्या लाल चन्द्र सर की गरिमामय उपस्थिति रही सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद बच्चों ने गीत, नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम स्थल को उत्सवमय बना दिया
कार्यक्रम के संयोजक इंद्रप्रीत सिंह बेदी ने बताया कि आशीष फाउंडेशन पिछले तीन वर्षों से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि यह अवध बाल महोत्सव संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है और आने वाले समय में हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके
बच्चों के अभिभावकों ने भी संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनके बच्चों को एक ऐसा मंच मिला है जो उन्हें आत्मविश्वास और प्रोत्साहन देता है उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का व्यक्तित्व विकास होता है और समाज में सकारात्मक सोच को बल मिलता है
संस्था की संस्थापक आशीष कौर ने कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया गया है और इसे बच्चों एवं अभिभावकों का भरपूर स्नेह प्राप्त हुआ उन्होंने बताया कि संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अब एक नई पहल की जा रही है जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल की स्थापना की जाएगी इस विद्यालय में बच्चों को न केवल शिक्षा दी जाएगी बल्कि उन्हें समाज में उठने-बैठने और व्यवहारिक जीवन के संस्कार भी सिखाए जाएंगे
आशीष कौर ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक शिक्षा और संस्कार पहुंचाना है और यह कार्य भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया

