रायपुर, 31 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस बल के उन जांबाज़ों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है जिन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और वीरता का परिचय दिया है। राज्योत्सव 2025 के मौके पर आयोजित अलंकरण समारोह में कुल 14 पुलिसकर्मियों को ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक वर्ष 2025’ से अलंकृत किया जाएगा।
इनमें सबसे प्रमुख नाम शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे का है, जिन्होंने नक्सल प्रभावित सुकमा क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। शासन ने उनके इस सर्वोच्च योगदान को “अविस्मरणीय शौर्य का प्रतीक” मानते हुए उन्हें मरणोपरांत छत्तीसगढ़ शौर्य पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
यह है वीरता की सूची —
1️⃣ शहीद श्री आकाश राव गिरपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – सुकमा
2️⃣ निरीक्षक धरम सिंह तुलावी – बीजापुर
3️⃣ सहायक उप निरीक्षक गोपाल बोड्डू – बीजापुर
4️⃣ शहीद प्रधान आरक्षक (308) बीरेन्द्र कुमार शोरी – नारायणपुर
5️⃣ महिला आरक्षक (1257) निशा कचलाम, बस्तर फाइटर्स – नारायणपुर
6️⃣ आरक्षक (1556) विजय पुनेम – बीजापुर
7️⃣ आरक्षक (295) रामेश्वर ओयामी – दंतेवाड़ा
8️⃣ आरक्षक (1286) राजू लाल मरकाम, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा
9️⃣ आरक्षक (1396) समलू राम सेठिया, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा
10️⃣ आरक्षक (1224) दुला राम कोवासी, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा
11️⃣ आरक्षक (224) मोहन लाल करटम – दंतेवाड़ा
12️⃣ आरक्षक (1316) संतोष मुरामी, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा
13️⃣ आरक्षक (1380) मनोज यादव, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा
14️⃣ आरक्षक (1232) जामू रामको, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा
सम्मान समारोह 5 नवम्बर को रायपुर में आयोजित होगा
राज्योत्सव स्थल रायपुर में होने वाले इस समारोह में राज्य के पुलिस बल के इन वीर जवानों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अलंकृत किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह सम्मान उन सभी पुलिस कर्मियों की वीरता, समर्पण और त्याग को नमन है जिन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में कठिन परिस्थितियों के बीच भी शांति और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित किया।
शहीद आकाश राव गिरपुंजे की स्मृति में यह अलंकरण छत्तीसगढ़ पुलिस के साहस और बलिदान की अमर गाथा को सशक्त रूप से उजागर करेगा।

