ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने बढ़ाए कारों के दाम, अब ब्रेजा और अर्टिगा से लेकर वैगनआर तक इतनी महंगी

रामभक्‍तों के लिए अच्‍छी खबर, रायपुर से अयोध्या के लिए उड़ान शुरू, 1,000 से ज्यादा हुई बुकिंग
नए साल में आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। जी हां, देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सभी कारों के दाम में आज 16 जनवरी से बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी एरिना और नेक्सा शोरूम में बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर प्रीमियम हैचबैक, सेडान और एसयूवी से लेकर एमपीवी तक की कीमतों में औसत 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के अनुसार, नई कीमतें 16 जनवरी 2024 से लागू हो गई हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने में शीर्ष दस में शामिल छत्तीसगढ़, जानिए अब तक बनाए कितने कार्ड
मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारें
ऐसे में आप अगर अब मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको आज से नई कीमतों के अनुसार ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी एरिना शोरूम पर सबसे सस्ती ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के साथ ही सिलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और अर्टिगा जैसी अलग-अलग सेगमेंट की कारें बिकती हैं। वहीं, मारुति सुजुकी नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप पर है और यहां सबसे सस्ती इग्निस और फिर बलेनो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और सबसे महंगी इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी बिकती है।
हाईकोर्ट में सात नए एडिशनल एजी, सात डिप्टी AG, 16 गवर्नमेंट और 12 डिप्टी एडवोकेट समेत 22 पैनल वकीलों की नियुक्ति
मारुति सुजुकी इंडिया की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार ऑल्टो है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार इनविक्टो है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 28.42 लाख रुपये से शुरू होती है।
नए सत्र से पांचवीं और आठवीं की फिर से हो सकती बोर्ड परीक्षा, मंत्री बोले- बच्चे परीक्षा देकर ही होंगे उत्तीर्ण
वॉल्वो ने भी बढ़ाए कारों के दाम, इलेक्ट्रिक कार की कीमत में बढ़ोतरी नहीं
प्रीमियम कार बेचने वाली कंपनी वॉल्वो ने भारत में अपनी आईसी इंजन वाले कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। वॉल्वो कार इंडिया ने बताया है कि उसने अपने पारंपरिक इंजन वाले वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हालांकि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। प्राइस हाइक के बाद अब वॉल्वो एक्ससी60 की कीमत 68.9 लाख रुपये, वॉल्वो एस90 की कीमत 68.25 लाख रुपये और वॉल्वो एक्ससी 90 की कीमत 1,00,89,000 रुपये हो गई है। ये एक्स शोरूम प्राइस हैं। वॉल्वो की इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 रिचार्ज की एक्स शोरूम प्राइस 57.9 लाख रुपये और सी40 रिचार्ज की एक्स शोरूम कीमत 62.95 लाख रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page