बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार भोर लगभग साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों को सोनौली से दिल्ली लेकर आ रही निजी बस और एक मालवाहक ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत होते ही दोनों वाहनों में आग भड़क उठी। हादसे की तीव्रता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि देखते ही देखते लपटों ने बस और ट्रक को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
भीषण टक्कर के चलते तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना स्थल का जायज़ा लिया तथा राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उनकी स्थिति की जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस सोनौली से शहर होते हुए फुलवरिया चौराहे से गोंडा दिशा में बढ़ रही थी, तभी ओवरब्रिज की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सीधे बस के बीचोंबीच जा टकराया। टक्कर की ताकत से बस सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ी। बिजली के तारों के संपर्क में आते ही बस में आग लग गई और थोड़ी ही देर में ट्रक भी धू-धू कर जलने लगा।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत कार्य के दौरान पलटा हुआ ट्रक सीधा किया गया, जिसके नीचे से एक व्यक्ति का झुलसा हुआ शव मिला। पुलिस के अनुसार शव की पहचान फिलहाल संभव नहीं हो पाई है, आशंका है कि वह ट्रक में सवार व्यक्ति हो सकता है, जिसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। वहीं घायलों का उपचार कराया जा रहा है। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्रवासियों को गहरी स्तब्धता में डाल दिया है।

