दुलदुला थाना क्षेत्र की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने और दुष्कर्म के गंभीर मामले में जशपुर पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विधि से संघर्षरत बालक (16 वर्ष) और उसके सहयोगी जीजा विकास मिरी (25 वर्ष) को उड़ीसा के सुंदरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी टीम, मुखबिर तंत्र और परिवार के सहयोग से केवल एक दिन में — 20 सितंबर को — नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया था। लगातार निगरानी और तकनीकी लोकेशन के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी उड़ीसा में छिपे हुए हैं। इस पर जशपुर पुलिस टीम ने तुरंत उड़ीसा पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों को पकड़ने में सफलता पाई।पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक सामुदान टोप्पो, अलेक्सियुस और आनंद खलखो की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “नाबालिगों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जशपुर पुलिस की सख्त निगरानी है। इस मामले में पुलिस ने तेजी से काम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।”

