बलरामपुर–रामानुजगंज
जिला बलरामपुर–रामानुजगंज में विद्यार्थियों के लिए भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में काका लरंग साय स्टेडियम शंकरगढ़ में जिला स्तरीय शैक्षणिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन और जिला शिक्षा अधिकारी एम आर यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें जिले भर से तीन हजार से अधिक छात्र–छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी एम आर यादव, जनपद अध्यक्ष चिंतामणि भगत, जिला पंचायत सदस्य गीता पैकरा, मंडल अध्यक्ष विवेक जायसवाल, महामंत्री मोहन अग्रवाल, एसडीएम अनमोल टोप्पो, तहसीलदार पारस शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला शिक्षा अधिकारी एम आर यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता कठिन परिश्रम, निरंतर प्रयास और स्पष्ट लक्ष्य से मिलती है। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में तनावमुक्त रहकर बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी। इसके बाद मुख्य वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर प्रिंस वर्मा ने मंच संभाला और विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास और परीक्षा रणनीति पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। बच्चे बड़ी एकाग्रता से उनके प्रत्येक शब्द को सुनते रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने प्रेरक अनुभव साझा किए। तहसीलदार पारस शर्मा, जिन्होंने हाल ही में सीजीपीएससी में पांचवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है, ने अपनी निरंतर मेहनत और अनुशासित अध्ययन से मिली सफलता की कहानी साझा की। एसडीएम अनमोल टोप्पो, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, तहसीलदार दानिश परवेज़ और नायब तहसीलदार गजराज सिंह ने विद्यार्थियों को कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने का संदेश दिया।
जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता व्यक्ति की सोच और उसकी मेहनत पर निर्भर करती है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की तकनीकों पर भी विद्यार्थियों को समझाया और तनावमुक्त होकर परीक्षा देने की सलाह दी।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। अग्निवीर सेना प्रशिक्षण पूरा कर लौटे टेकराम पैकरा, निलेश पैकरा और सैमुअल लकड़ा को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर कुरास कुश्ती में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुके लकीम टोप्पो, राष्ट्रीय कुश्ती और फुटबॉल प्रतियोगिता में पदक विजेता छात्र–छात्राओं तथा हस्तकला में राष्ट्रीय गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का मान बढ़ाने वाली निहारिका नाग को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसडीएम अनमोल टोप्पो ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, प्राचार्यों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरा कार्यक्रम शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरगढ़ की व्याख्याता सीता भास्कर राव और शैक्षिक समन्वयक मुकेश पटेल ने सफलतापूर्वक संचालित किया।

