सरकार का बड़ा फैसला: MNREGA का नाम बदला, नया नाम ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’, काम के दिन बढ़ाए
जशपुर नगर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रेरणा से जिले में खेल संस्कृति को नए आयाम देने की दिशा में बड़ा आयोजन शुरू हुआ है। जशपुर में 24वीं योनेक्स सनराइज स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम भगत और नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान डीएफओ शशि कुमार, सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, आयोजन समिति अध्यक्ष विश्वासराव मस्के और डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी भी मौजूद रहे।
देश में पहली बार डिजिटल जनगणना, केंद्र ने 2027 जनगणना के लिए बजट को मंजूरी दी, 30 लाख कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी
स्थानीय खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर – अरविंद भगत
नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने कहा कि जशपुर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा खेल सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है और खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे जशपुर की प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद लें।
छत्तीसगढ़ ने दो सालों में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किए 30+ पुरस्कार, रचा इतिहास
ऐतिहासिक आयोजन – गंगाराम भगत
जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम भगत ने कहा कि यह आयोजन जशपुर के लिए ऐतिहासिक है। पहले खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के लिए रायगढ़ जाना पड़ता था, लेकिन अब जशपुर में ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अब सभी सरकारी काम होंगे ऑनलाइन, ई-ऑफिस लागू करने विभागों को निर्देश जारी
खेल हमारे परिवार की परंपरा – यश प्रताप सिंह जूदेव
नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि खेलों में उनकी विशेष रुचि रही है। उन्होंने बताया कि वे नेशनल स्विमर रह चुके हैं और स्टेट लेवल बास्केटबॉल टीम में भी खेल चुके हैं।
सिगरेट और तंबाकू अब होंगे और महंगे, सरकार ने बढ़ाया टैक्स
जिला प्रशासन खेल संस्कृति के विकास को प्रतिबद्ध – कलेक्टर
कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि जशपुर में खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए निरंतर कोशिशें की जा रही हैं। जिले में तीरंदाजी अकादमी, एकीकृत खेल परिसर, फुटबॉल स्टेडियम और मिनी इंडोर स्टेडियम जैसे ढांचे विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को बड़ा एक्सपोजर मिलता है और जशपुर के खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय पटल पर नाम रोशन करेंगे।
WhatsApp ने एक साथ कई नए फीचर्स किए लॉन्च, अब फोटो से बनेगा वीडियो; वॉयसमेल जैसा Missed Call Messages फीचर भी आया
मुख्य रेफरी प्रताप भट्टाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता सीधे विजयवाड़ा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होंगे।
सरकार के दो साल : विकास और विश्वास के सफर की कहानी : सीएम साय ने बताया छत्तीसगढ़ में क्या बदला, क्या आगे बढ़ा
पहले दिन 43 नॉकआउट मुकाबले
पहले दिन पुरुष एकल और युगल वर्ग के कुल 43 नॉकआउट मुकाबले खेले गए। 12 दिसंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता में 13 दिसंबर तक क्वालीफाइंग मैच होंगे। 14 दिसंबर से मेन ड्रॉ के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन जशपुर और छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित हो रही है। आयोजन में डीएमसी नरेंद्र सिन्हा, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, वॉलिंटियर और दर्शक उपस्थित रहे।
नई विधानसभा में शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से , ऑनलाइन सवालों का रिकॉर्ड 96%
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के सचिव एवं जिला खेल अधिकारी समीर बडा ने किया।

