सरगुजा। जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मेहमान बनकर आए युवक की बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। यह घटना धौरपुर थाना क्षेत्र के जटासेमर गांव की है। मृतक की पहचान जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम अंबा पकरी निवासी रतनू कोरवा (28 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहर साय को शक था कि रतनू कोरवा ने उसकी बहन को भगाने में अपने दोस्त की मदद की है। दो दिन पहले मोहर साय की बहन को रतनू कोरवा का एक साथी लेकर फरार हो गया था। इसी बात को लेकर आरोपी मोहर साय रतनू से नाराज़ था।
रविवार की रात रतनू कोरवा अपने एक स्थानीय परिचित के घर मेहमान बनकर जटासेमर गांव आया हुआ था। रात में वह वहां बैठे हुए शराब पी रहा था, तभी मोहर साय वहां पहुंच गया। दोनों के बीच बहन को भगाने को लेकर कहासुनी और विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर मोहर साय ने कुल्हाड़ी से रतनू कोरवा के सिर पर कई बार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हमले के बाद आरोपी मोहर साय मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही धौरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
च

