नई दिल्ली
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत स्वायत्त संगठन मेरा युवा भारत माय भारत द्वारा 25 जनवरी 2026 को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा और संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
इस राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों के साथ साथ जिला मुख्यालयों में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनका उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना है
भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूक नैतिक और सहभागी चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है प्रधानमंत्री के राष्ट्रनिर्माण में जन भागीदारी के विजन के अनुरूप यह पहल युवाओं को लोकतंत्र के केंद्र में स्थापित करने का प्रयास है
इस आयोजन में मतदाता जागरूकता शारीरिक फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता को एक साथ जोड़ा जाएगा जहां संभव होगा वहां खेलो इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण की संडे ऑन साइकिल पहल को भी सम्मिलित किया जाएगा पदयात्रा और साइकिलिंग गतिविधियों के माध्यम से माय भारत के स्वयंसेवक मतदाता पंजीकरण और जागरूक भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे
देश की 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में लगभग 1000 माय भारत स्वयंसेवक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिनमें संवैधानिक अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन मतदाता जागरूकता संवाद शपथ ग्रहण तथा समापन सार्वजनिक कार्यक्रम शामिल होंगे
इसी तर्ज पर देश के 763 जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय प्रशासन निर्वाचित प्रतिनिधि और प्रत्येक जिले से लगभग 500 स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप कार्यक्रमों को अनुकूलित किया जाएगा
इस राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से माय भारत का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना को सशक्त करना और राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 का पूरे देश में व्यापक और एकरूप अनुपालन सुनिश्चित करना है इस पहल की जानकारी मीडिया को देने के लिए जिला स्तर पर प्रेस वार्ताओं का आयोजन भी किया जाएगा


