देवउठनी एकादशी 2025: भगवान विष्णु के जागरण से शुरू हुए शुभ कार्य, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त 

रायपुर, 1 नवंबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश को 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कई प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिनमें सड़क, ऊर्जा, उद्योग, स्वास्थ्य, आवास और ग्राम विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

🕰️ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव रजत महोत्सव : 1 से 5 नवम्बर तक झूमेगा पूरा प्रदेश, देश-विदेश के कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुतियां

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 9:40 बजे – प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • सुबह 10:00 बजे – नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘दिल की बात – जीवन का उपहार’ कार्यक्रम में जन्मजात हृदय रोग से उबर चुके 2500 बच्चों से संवाद।
  • सुबह 10:45 बजे – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ‘शांति शिखर’ केंद्र का उद्घाटन।
  • सुबह 11:45 बजे – नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण और विधानसभा भवन का उद्घाटन।
  • दोपहर 1:30 बजे – शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन।
  • दोपहर 2:30 बजे – छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ और जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • शाम 4:30 बजे – दिल्ली के लिए प्रस्थान।

🏛️ आधार से जुड़ी बड़ी खबर: 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये तीन अहम नियम, हर नागरिक पर होगा सीधा असर

विकास की सौगातें: 14,260 करोड़ की परियोजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे, उनमें राज्य के बुनियादी ढांचे, औद्योगिक विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

🔸 शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय संग्रहालय

  • प्रधानमंत्री इस स्मारक और संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।
  • संग्रहालय में राज्य के जनजातीय समुदायों के बलिदान, पराक्रम और देशभक्ति की गाथाओं को संरक्षित किया जाएगा।
  • मोदी यहां ‘आदि शौर्य’ ई-बुक और संग्रहालय पोर्टल भी लॉन्च करेंगे।

🏡 हिमालय में जशपुर की गूंज : भारतीय पर्वतारोहण के इतिहास में नया अध्याय, आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया मार्ग, नाम दिया “विष्णु देव रूट”

प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम

  • पीएम मोदी 3.51 लाख पूर्ण हो चुके घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किस्तें जारी करेंगे।
  • 9 जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP) ब्लॉक शुरू होंगे, जिससे ग्रामीण रोजगार को बल मिलेगा।

🚧 Indigo जल्द शुरू करेगा Ranchi से Jaipur और Goa की सीधी उड़ानें, देखें 2025 का नया Flight Schedule

बड़े सड़क एवं कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स

  • पत्थलगांव–कुनकुरी से झारखंड सीमा तक 4-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखी जाएगी (लागत ₹3,150 करोड़)।
  • यह हाईवे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है और कोरबा, रायगढ़, जशपुर, रांची और जमशेदपुर को जोड़ेगा।
  • बस्तर और नारायणपुर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग-130डी और 130सी के निर्माण व उन्नयन की भी शुरुआत होगी, जिससे दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में सड़क संपर्क और विकास को गति मिलेगी।

AISSEE 2026 Registration: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 9 नवंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी पहलें

  • प्रधानमंत्री अंतर-क्षेत्रीय ईआर-डब्ल्यूआर इंटरकनेक्शन परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिससे पूर्वी और पश्चिमी ग्रिड के बीच 1,600 मेगावाट की विद्युत अंतरण क्षमता बढ़ेगी।
  • लगभग 3,750 करोड़ रुपये की लागत वाली कई ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
  • आरडीएसएस (पुनरोद्धार वितरण क्षेत्र योजना) के तहत 1,860 करोड़ रुपये के कार्यों को समर्पित किया जाएगा — नई बिजली लाइनें, ट्रांसफार्मर, फीडर विभाजन और ग्रामीण बिजली सुधार कार्य शामिल।
  • 480 करोड़ रुपये से बने 9 नए सबस्टेशन का उद्घाटन होगा, जिससे 15 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।

🛢️ आज से बदल गए आधार से जुड़े तीन बड़े नियम, जानिए क्या-क्या हुआ नया

पेट्रोलियम और गैस सेक्टर

  • रायपुर में एचपीसीएल का पेट्रोलियम तेल डिपो का उद्घाटन — ₹460 करोड़ की लागत, 54,000 किलोलीटर की भंडारण क्षमता।
  • यह केंद्र इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम को भी बढ़ावा देगा।
  • 489 किमी लंबी नागपुर–झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का लोकार्पण — ₹1,950 करोड़ की परियोजना, जो 11 जिलों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी।

🏭 जमीन विवाद की दोहरी हत्या के बाद शव रखकर जाम, उग्र हुए ग्रामीण

औद्योगिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई पहलें

  • प्रधानमंत्री दो नए स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों की आधारशिला रखेंगे —
    • सिलादेही-गतवा-बिर्रा (जांजगीर-चांपा)
    • बिजलेटला (राजनांदगांव)
  • नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क की भी आधारशिला रखी जाएगी।
  • साथ ही, मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम (दंतेवाड़ा) में पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और बिलासपुर में सरकारी आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल की भी नींव रखी जाएगी।

🗣️ केंद्र सरकार की योजनाओं में 90% से अधिक सफलता पाने वाली पंचायतों के सरपंच होंगे गणतंत्र दिवस के विशेष अतिथि

राज्योत्सव में प्रधानमंत्री का संबोधन

छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव (25 वर्ष) के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को आयोजित राज्योत्सव में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश के विकास कार्यों की प्रगति और केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों पर भी चर्चा करेंगे।

 

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version