रायपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में कई अहम मुद्दों पर देशवासियों से संवाद किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम को सुना और इसे राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणादायक बताया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ के माध्यम से देशभर में हो रहे नवाचार, जनभागीदारी और सकारात्मक प्रयासों को सामने लाते हैं, जिससे समाज में सेवा और समर्पण की भावना को बल मिलता है।”

योग: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की ओर कदम

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि योग अब वैश्विक जनांदोलन बन चुका है। उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम में तीन लाख लोगों ने समुद्र तट पर सामूहिक योग किया और दो हजार से अधिक आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार कर अनुशासन और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया। हिमालय की ऊंचाइयों पर ITBP के जवानों, वडनगर में 2121 लोगों के भुजंगासन रिकॉर्ड, और दुनिया के बड़े शहरों में योग की झलकियों का भी उन्होंने उल्लेख किया।

इस बार की थीम ‘Yoga for One Earth, One Health’ को प्रधानमंत्री ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के भाव का दर्पण बताया।

धार्मिक यात्राएं: एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश

पीएम मोदी ने जगन्नाथ रथ यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा जैसे धार्मिक अभियानों को सेवा, भाईचारा और आत्मिक शुद्धि का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि “जब कोई तीर्थ यात्रा करता है, तो एक ही भाव मन में आता है – चलो, बुलावा आया है।” उन्होंने यात्राओं में जुटे सेवाभावियों को साधुवाद भी दिया।

आपातकाल: संविधान की हत्या की कालिमा

प्रधानमंत्री ने आपातकाल की 50वीं बरसी को याद करते हुए कहा कि “आपातकाल लगाने वालों ने संविधान की हत्या की और न्यायपालिका को गुलाम बनाने का प्रयास किया।” उन्होंने बाबू जगजीवन राम, जॉर्ज फर्नांडिस और मीसा के तहत पीड़ित हजारों लोगों के संघर्ष को न भूलने का आह्वान किया।

सामाजिक सुरक्षा की क्रांति

पीएम मोदी ने बताया कि “आज देश के 95 करोड़ लोग किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। वर्ष 2015 तक यह आंकड़ा मात्र 25 करोड़ था।” WHO द्वारा भारत को ट्रेकोमा मुक्त घोषित किए जाने को उन्होंने हेल्थ वर्कर्स की समर्पित मेहनत का फल बताया।

बोडोलैंड: फुटबॉल से एकता की ओर

असम के बोडोलैंड में आयोजित CEM कप फुटबॉल टूर्नामेंट की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “3700 से अधिक टीमों और 70 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें बेटियों की भी बड़ी भागीदारी रही।” उन्होंने हालीचरण नारजारी, दुर्गा बोरो जैसे खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बोडोलैंड अब राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर चमक रहा है।

मेघालय का एरी सिल्क: परंपरा से वैश्विक बाज़ार तक

प्रधानमंत्री ने बताया कि एरी सिल्क को हाल ही में GI टैग मिला है। इसे अहिंसा सिल्क भी कहा जाता है, क्योंकि इसे बनाने के लिए कीड़ों को मारा नहीं जाता। यह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडक देने वाला रेशम है, जो मेघालय की जनजातीय धरोहर है।

बुद्ध के अवशेषों से बढ़ा भारत का सांस्कृतिक सम्मान

पीएम ने बताया कि हाल ही में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को भारत से वियतनाम ले जाया गया, जिससे वियतनाम में उत्सव जैसा माहौल बना। इससे पूर्व यह अवशेष थाईलैंड और मंगोलिया भी भेजे जा चुके हैं।

डॉक्टर्स और सीए दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने 1 जुलाई को डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर इन दोनों पेशों के समाज में योगदान को रेखांकित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पर्यावरण रक्षकों को नमन: सिंदूर वन और रमेश खरमाले की प्रेरणा

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम ने अहमदाबाद के ‘सिंदूर वन’ की सराहना की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरों को समर्पित किया गया है। साथ ही, पुणे के रमेश खरमाले द्वारा पहाड़ियों पर तालाब निर्माण, वृक्षारोपण और ऑक्सीजन पार्क निर्माण की मिसाल को भी प्रेरणास्पद बताया।

प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम एक बार फिर न केवल राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकता का संदेश लेकर आया, बल्कि हर आम नागरिक को असाधारण कार्यों के लिए प्रेरित करने वाला माध्यम भी बना। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित देशभर के करोड़ों श्रोताओं ने इसे प्रेरणादायी और राष्ट्रहितकारी बताया।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version